ब्रेन हेल्थ क्लिनिक सिर्फ एक सुविधा नहीं बल्कि एक मिशन है – डॉ पंकज कुमार सिंह

Date:

• नीति आयोग और IHBAS के सहयोग से इंडियन ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव के तहत न्यूरोलॉजिकल केयर के क्षेत्र में एक बड़ी उपल्ब्धि

• दिल्ली के सभी 11 जिलों में शुरु होंगे ब्रे और इलाज की सुविधा क्लिनिक

 

नई दिल्ली, 17 मई 25। दिल्ली में ब्रेन हेल्थ के क्षेत्र में सें बड़ी पहल के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने इंदिरा गांधी हॉस्पिटल द्वारका में पहले ब्रेन हेल्थ क्लिनिक का उद्धाटन किया। यह राजधानी दिल्ली का पहला ब्रेन हेल्थ क्लिनिक है।

इस क्लिनिक को नीति आयोग और इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज (IHBAS) के तकनीकी सहयोग से शुरू किया गया है। इस क्लिनिक में स्ट्रोक, मिर्गी, पार्किंसंस, डिमेंशिया और सिरदर्द जैसी न्यूरोलॉजिकल बीमारियों की प्रिवेंशन, जल्दी पहचान, इलाज और कम्युनिटी रिहैबिलिटेशन की सुविधा एक ही जगह पर उपलब्ध है।

इस क्लिनिक के उद्धाटन के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह ने कहा, मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूँ कि जब भी ब्रेन से जुड़ी कोई भी समस्या हो, तो ज़रूर इन क्लिनिक्स में आएं। राजधानी का पहला क्लिनिक अब शुरु हो गया है और जल्द ही हर जिले में एक क्लिनिक खोला जाएगा। मानसिक या ब्रेन हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को छिपाएं नहीं, थेरेपी को प्राथमिकता दें।
मंत्री ने कहा कि, यह क्लिनिक सिर्फ एक सुविधा नहीं बल्कि एक मिशन है। शरीर के स्वास्थ्य में ब्रेन हेल्थ की बहुत बड़ी भूमिका होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में हम दिल्ली के हेल्थ सिस्टम को वर्ल्ड क्लास बना रहे हैं। न्यूरोलॉजिकल केयर के साथ साथ हम दिल्ली के हर व्यक्ति को सुलभ स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स दुनियाभर में मौत के दूसरे सबसे बड़े कारण हैं और विकलांगता के लिए भी सबसे अधिक ज़िम्मेदार माने जाते हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए नीति आयोग ने ब्रेन हेल्थ पर नेशनल टास्क फोर्स बनाई है, जिसकी अगुवाई IHBAS के डायरेक्टर डॉ राजिंदर कुमार धमीजा कर रहे हैं। यह टास्क फोर्स साइंटिफिक एविडेंस पर आधारित पॉलिसी और उसके एफिशिएंट इंप्लीमेंटेशन को सुनिश्चित करेगी।

दिल्ली सरकार हर जिले में ब्रेन हेल्थ क्लिनिक स्थापित करने जा रही है, जहाँ कॉग्निटिव स्क्रीनिंग, लाइफस्टाइल काउंसलिंग, और केयरगिवर सपोर्ट ग्रुप्स जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। IHBAS इन क्लिनिक्स को टेक्निकल सपोर्ट प्रदान करेगा। टीम को ट्रेनिंग देगा, प्रोटोकॉल तैयार करेगा और नियमित निगरानी सुनिश्चित करेगा।

ब्रेन हेल्थ क्लिनिक शुरु करके दिल्ली न केवल वर्ल्ड-क्लास और इन्क्लूसिव हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में अग्रसर है, बल्कि ब्रेन हेल्थ के क्षेत्र में एक नेशनल मॉडल बनने की ओर भी मजबूती से कदम बढ़ा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

गुजरात ने बिना विकेट खोए हाईएस्ट रन चेज किया

नई दिल्ली – IPL-18 के 60वें मैच में गुजरात...

एशिया कप से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

नई दिल्ली – भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा...

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारत के स्वाभिमान और संप्रभुता का प्रतीक है-आशीष सूद

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी और शूरवीरों के सम्मान...