नई दिल्ली । 16 मई 25 । आईपी यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आज द्वारका कैम्पस में एक रैली निकाली गई।यह रैली यूनिवर्सिटी द्वारा डेंगू को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का हिस्सा थी।
इस रैली में यूनिवर्सिटी के इस कैम्पस स्थित सभी स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
अपने आस-पास की जगह को कैसे साफ़-सुथरा रखें ताकि डेंगू का लार्वा नहीं पनपे, इस जागरूकता रैली में लोगों को स्लोगन एवं चित्र कथा के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी के एनएसएस सेल के सौजन्य से किया गया।
इस सेल के कार्यक्रम संयोजक प्रो. वरुण जोशी ने बताया कि डेंगू से बचाव एवं रोकथाम जरूरी है।इसके लिए हर स्तर पर जन जागरूकता जरूरी है।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में इसका प्रकोप बढ़ जाता है।इसके मद्देनजर हमें जरूरी एहतियात बरतने होंगे।
इस जागरूकता रैली में एनएसएस सेल के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।