यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने चांदनी चौक में रोष मार्च निकालकर पाकिस्तान के झंडे फूंके
नई दिल्ली I 6 मई 25 I यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने आज पुरानी दिल्ली स्थित चांदनी चौक में एक विशाल रोष मार्च का आयोजन किया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में देशभक्त हिंदुओं ने भाग लिया। यह मार्च हाल ही में पहलगाम हमले के विरोध में आयोजित किया गया, जो कि हिंदू समाज की आस्था और अस्मिता पर एक सीधा हमला है। मार्च की अगुवाई यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना जय भगवान गोयल ने की। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “हिंदू समाज अब अन्याय और तुष्टीकरण की राजनीति को और अधिक बर्दाश्त नहीं करेगा। हम शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ता से अपनी संस्कृति, परंपरा और अधिकारों की रक्षा करेंगे। यह मार्च एक चेतावनी है उन तत्वों के लिए जो बार-बार हिंदू भावनाओं को आहत करते हैं।“
मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियाँ और बैनर लेकर नारेबाज़ी की और केन्द्र सरकार से तत्काल कार्यवाही की माँग की। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि इस विषय में शीघ्र और कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
गोयल जी ने कहा “आतंकवाद एक ऐसा कैंसर है जिसने हमारे राष्ट्र की आत्मा को घायल किया है। जो ताक़तें देश को तोड़ना चाहती हैं, वे अब हमारे धैर्य की परीक्षा न लें। यह झंडा दहन केवल प्रतीक नहीं, चेतावनी है -हिंदू समाज अब जाग चुका है!“ इस अवसर पर “कैंसर रूपी आतंकवाद“ के खिलाफ ज़बरदस्त रोष प्रकट करते हुए उसका प्रतीकात्मक झंडा जलाया गया। रोष मार्च का आयोजन यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय सचिव ईश्वर चौधरी की ओर से किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने “आतंकवाद मुर्दाबाद“, “देशद्रोहियों को बख्शा नहीं जाएगा“, और “हिंदू विरोधी मानसिकता बंद करो“, ‘अब सहन नहीं, प्रतिकार होगा-पाकिस्तान पर अब सीधा वार होगा’जैसे गगनभेदी नारे लगाए।
गोयल ने कहा कि जहां पूरी कांग्रेस पार्टी ने अपना रूख साफ कर दिया है कि हम मोदी के साथ हैं और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए वहीं कांग्रेस कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया और जमीयत उलेमा-ए-हिन्द का अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी बोल रहे हैं कि पाकिस्तान पर अटैक नहीं करना चाहिए। गोयल ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सिद्दारमैया और अरशद मदनी पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दायर कर इन दोनों के खिलाफ कार्यवाही की जाये और जल्द से जल्द कर्नाटक में सिद्दारमैया की सरकार गिराकर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाये।
इस अवसर पर अवध कुमार, मिक्का, सचिन, धाकड़ कुमार, रोहित चौधरी, राम कुमार आर्य, विनय शर्मा, शंकर लाल अग्रवाल, भरत शर्मा, दीपक रावत, सुधांशु झा, दिनेश गुप्ता, श्रीकांत यादव, राम चन्द्र आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे I