- रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में तीन नए ओपन मल्टी-जिम का उद्घाटन
- जन स्वास्थ्य पहल: रोहिणी क्षेत्र में खुले नए मल्टी-जिम्स
नई दिल्ली, 3 मई 2025 । जन स्वास्थ्य और नागरिकों की भलाई को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों के अंतर्गत, आज रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में तीन अत्याधुनिक आउटडोर ओपन मल्टी-जिम का उद्घाटन माननीय दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष एवम रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। इन नवनिर्मित फिटनेस केंद्रों में अत्याधुनिक व्यायाम उपकरण लगाए गए हैं, जिनका उद्देश्य सभी आयु वर्ग के नागरिकों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
इन तीन नए ओपन मल्टी-जिम्स की स्थापना निम्नलिखित स्थलों पर की गई है:
* जिला पार्क, रोहिणी सेक्टर-14
* डीडीए स्पोर्ट्स पार्क, रोहिणी सेक्टर-8
* डीडीए पार्क, अमन अपार्टमेंट्स के निकट, रोहिणी सेक्टर-13 एक्सटेंशन
इन सुविधाओं से रोहिणी क्षेत्र के नागरिकों को खुले वातावरण में व्यायाम करने का बेहतर अवसर मिलेगा, और यह सरकार की स्वस्थ, जागरूक एवं सक्रिय समाज के निर्माण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल सार्वजनिक पार्कों को समावेशी और स्वास्थ्य-केंद्रित स्थानों में बदलने की व्यापक योजना का हिस्सा है।
इस अवसर पर गुप्ता ने बताया कि रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 सार्वजनिक पार्क हैं। आज के उद्घाटन के साथ अब तीन पार्कों में आधुनिक जिम ढांचा उपलब्ध हो गया है। शेष पार्कों को भी इसी तरह विकसित करने की योजना प्रगति पर है, जिससे पूरे क्षेत्र में समान रूप से फिटनेस संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
रोहिणी में एक सभा के दौरान श्री गुप्ता ने अपने क्षेत्र के प्रति गहरे भावनात्मक और विकासात्मक समर्पण की पुनः पुष्टि की। उन्होंने कहा कि रोहिणी केवल एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं है, बल्कि यह साझा सपनों का एक समुदाय है, जो सामूहिक प्रयास और प्रतिबद्धता से आकार ले रहा है।
हाल ही में हुए सुधारों और जन समस्याओं के त्वरित समाधान को रेखांकित करते हुए श्री गुप्ता ने निवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी आस्था ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके संज्ञान में लाई गई हर समस्या को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सुलझाया जाता है।
अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए गुप्ता ने कहा कि रोहिणी की जनता की सेवा करना न केवल उनका सर्वोच्च कर्तव्य है, बल्कि यह उनके लिए सच्ची भक्ति की अभिव्यक्ति भी है।