- विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखकर कर किया अनुरोध
नई दिल्ली। 30 अप्रैल 25 । दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और युवाओं (CWSN) के लिए डी.डी.ए. के सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समावेशी सुविधाएं सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
गुप्ता ने भारत सरकार द्वारा स्पेशल ओलंपिक्स भारत के माध्यम से बौद्धिक निःशक्तता(intellectual disabilities) वाले बच्चों और युवाओं के सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए दिल्ली में समावेशी खेल ढांचे की आवश्यकता पर बल दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समावेशी ढांचे की अनुपस्थिति न केवल CWSN की प्रतिभा को सीमित करती है, बल्कि उन्हें खेलों में सक्रिय भागीदारी से भी हतोत्साहित करती है। उन्होंने यह भी कहा कि DDA के खेल परिसर, अपनी श्रेष्ठता और व्यापक पहुंच के कारण, समावेशिता की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।
इस उद्देश्य को साकार करने हेतु, गुप्ता ने प्रस्ताव दिया है कि DDA के सभी खेल परिसरों में CWSN के लिए विशेष समय स्लॉट आरक्षित किए जाएं और उनके विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से एक समर्पित और सहायक खेल वातावरण तैयार होगा, जो इन युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सक्षम बनाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि संबंधित प्राधिकरण शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई करेगा ताकि समावेशिता और खेल भावना के मूल्यों को सशक्त किया जा सके और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित किए जा सकें।