नई दिल्ली, IPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई की टीम 19.2 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के फिफ्टी की बदौलत पंजाब ने 191 रन का टारगेट 19.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया।
इसी के साथ 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स IPL में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।
बुधवार को मैच में कई रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। युजवेंद्र चहल IPL में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले बॉलर बने। उन्होंने दूसरी बार टूर्नामेंट में हैट्रिक भी ली। एम एस धोनी के सिक्स पर पवेलियन पर खड़े रवींद्र जडेजा ने कैच लपका। डेवाल्ड ब्रेविस के जगलिंग कैच पर शशांक सिंह पवेलियन लौटे।
पंजाब के रिव्यू पर जडेजा आउट
पावरप्ले की आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा आउट हुए। हरप्रीत बरार ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लैट और तेज गेंद, गुड लेंथ से स्किड करती हुई फेंकी। जडेजा क्रीज पर जमे रहे और ऑफ साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लग गया और बॉल सीधा विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों में चली गई।
पंजाब के प्लेयर्स ने अपील की लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया। तब इंग्लिस के कहने पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिव्यू लिया और फैसला पलट गया। अल्ट्रा एज में पता चला की बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई थी। यहां थर्ड अंपायर के कहने पर फैसला बदलना पड़ा और जडेजा 12 बॉल पर 17 रन बनाकर कैच आउट हुए।
धोनी के सिक्स पर पवेलियन पर खड़े जडेजा ने कैच किया
19वें ओवर की पहली बॉल पर एम एस धोनी ने युजवेंद्र चहल की बॉल पर सिक्स लगाया। चहल ने सामने की तरफ ऑफ स्टंप पर फुल बॉल फेंकी। धोनी क्रीज से थोड़ा बाहर निकले और जोरदार शॉट खेला, गेंद को ऊंचा उठाकर लॉन्ग ऑन के ऊपर सिक्स के लिए भेज दिया। हालांकि, बाउंड्री के बाहर खड़े उनके टीममेट रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़ा।
इसकी अगली ही बॉल महेंद्र सिंह धोनी 11 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच लॉन्ग ऑफ पर खड़े नेहल वधेरा ने किया।