- सदर बाजार के व्यापारियों ने मेयर को बताई अपनी समस्याएं
नई दिल्ली । 29 अप्रैल 25 । फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिल्ली के नवनिर्वाचित मेयर राजा इकबाल सिंह से भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मंगा, कमल कुमार एवं कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने मेयर राजा इकबाल सिंह को सदर बाजार की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स के साथ यूजर चार्ज लगाने पर व्यापारियों में काफी रोष है। सदर बाजार में कई दुकानें बहुत ही छोटी हैं जिनका हाउस टैक्सी 500 या ₹700 बनता है। उसके साथ ₹5000 यूजर चार्ज से छोटे व्यापारियों पर बोझ पड़ेगा इससे व्यापारियों को काफी नाराजगी है।
परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा के आने वाले समय में बारिशों का मौसम आ रहा है जिससे दुकानों के अंदर तक पानी चला जाता है। इसको देखते हुए नगर निगम को पहले से ही सब सीवर लाइन की सफाई कर लेनी चाहिए। साथी उन्होंने सदर बाजार थाना से लेकर 12 टूटी चौक तक जो नगर निगम द्वारा पार्किंग दी गई है उसको रद्द करने की मांग की क्योंकि वह येलो लाइन से आगे भी दो-तीन लाइन लगा देता है जिससे आए दिन ट्रैफिक जाम रहता है और उससे कहीं आपराधिक घटनाओं भी होती है।
इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा व सतपाल सिंह मांगा ने मेयर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
कमल कुमार व दीपक मित्तल ने बताया के सदर बाजार में कहीं ई रिक्शा बिना लाइसेंस बिना नंबर के चल रहे हैं जिससे आए दिन वहां की जाम की समस्या रहती है।
इन सब समस्या सुनने के बाद मेयर राजा इकबाल सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया। वह जल्दी इन समस्याओं का हाल करेंगे और सदर बाजार के व्यापारियों के साथ वहां के विकास के लिए कार्य करेंगे।