नई दिल्ली, IPL-18 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हरा दिया। मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
मैच में कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। आंद्रे रसेल ने मिचेल स्टार्क को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया। दुष्मंथा चमीरा ने बाईं तरफ छलांग लगाकर अनुकूल रॉय का डाइविंग कैच पकड़ा। सुनील नरेन के डायरेक्ट हिट से केएल राहुल रनआउट हुए। उन्होंने एक हाथ से सिक्स लगाया। विपराज निगम की नो बॉल पर अक्षर पटेल से अंगकृष रघुवंशी का कैच छूटा। मैच की पहली बॉल पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने चौका लगाकर टीम और अपना खाता खोला। मिचेल स्टार्क ने ऑफ स्टंप के आसपास फुल लेंथ की गेंद डाली। गुरबाज ने शानदार टाइमिंग के साथ उसे मिड ऑफ के जरिए चौके के लिए भेज दिया। बॉल में हल्का-सा स्विंग जरूर था, लेकिन गुरबाज ने गेंद को अच्छे से टाइम किया।
दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर सुनील नरेन ने एक हाथ से छक्का लगा दिया। दुष्मंथा चमीरा ने 118 की स्पीड से स्लोअर डिलीवरी डाली। नारायण ने बैट पहले चला दिया। इस समय उनका हाथ छूट गया और बॉल डीप मिड-विकेट के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई।
दुष्मंथा चमीरा के इस ओवर से 25 रन आए। उनके ओवर में सुनील नरेन ने दो छक्के और एक चौका लगाया, जबकि गुरबाज ने आखिरी बॉल पर चौका मारा। आठवें ओवर की दूसरी बॉल पर अजिंक्य रहाणे आउट हो गए। अक्षर पटेल ने राउंड द विकेट से लेंथ गेंद फेंकी। रहाणे फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश बॉल नाकाम रहे और बॉल उनके पैड पर जा लगी। यहां कप्तान रहाणे अंपायर के फैसले से पहले ही पवेलियन की तरफ चल दिए। रिव्यू में दिखा कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर लग रही थी।