नई दिल्ली। 24 अप्रैल 2025। समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने गुरुवार को ओल्ड एज होम में मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समाज कल्याण मंत्री ने निर्देश दिए की ओल्ड एज होम में बुजुर्गों को गर्मियों से परेशानी न हो, इसके लिए तत्काल संसाधन उपलब्ध कराएं और ओल्ड एज होम में अन्य सुविधाएँ भी बढ़ाई जाएं।
समाज कल्याण मंत्री ने विभाग के बिंदापुर, वजीरपुर, ताहिरपुर और कान्ति नगर स्थित ओल्ड एज होम में सुविधाओं को लेकर समीक्षा की। रविन्द्र इन्द्राज ने निर्देश दिए की बुजुर्गों की संख्या के आधार पर ओल्ड एज होम में पर्याप्त कूलर और पंखे हों। साथ ही ओल्ड एज होम के रिक्रिएशन हॉल में एसी की सुविधा भी हो। बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और हाइजीन की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। रिक्रिएशन हॉल में समय बिताने के लिए न्यूज पेपर, मैगजीन की उपलब्धता हो और टेलीविजन भी अच्छी स्थिति में हों। जिम्मेदार स्टाफ हो और बुजुर्गों की सेवा में कोई कोताही ना हो।
समाज कल्याण मंत्री ने निर्देश दिए की सीसीटीवी कैमेरे का शेष कार्य सभी होम्स में पूरा करें, ओल्ड एज होम में उपलब्ध सुविधाओं में आवश्यक मेंटेनेन्स और इलेक्ट्रिकल वर्क जल्द पूरे हों। संसाधनों के रिपेयर और रिप्लेसमेन्ट की कमी से बुजुर्गों को कोई परेशानी ना हो, यह कार्य तत्काल पूरे हों। अधिकारी सुविधाओं को लेकर बुजुर्गों से लगातार फीडबैक लें।
समाज कल्याण मंत्री ने लंबे समय से फायर एनओसी न मिलने से बंद पड़े डॉ. बी. आर. आंबेडकर सीनियर सिटिज़न होम, कान्ति नगर में आवश्यक निर्माण कार्य पूरा कर इसे शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के साथ समन्वय बनाकर वाटर टैंक का काम जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए।
ओल्ड ऐज के बुजुर्गों को गर्मी से न हो कोई परेशानी – रविन्द्र इन्द्राज सिंह
Date: