दिल्ली भाजपा ने किया डॉ भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान पर संगोष्ठीयों का आयोजन हुआ

Date:

  • हर्ष मल्होत्रा, नरेश बंसल, प्रवीण खंडेलवाल सहित दिल्ली भाजपा के अन्य नेता हुए शामिल
  • डॉ भीमराव अम्बेडकर को असली सम्मान देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है – योगेन्द्र चंदोलिया

नई दिल्ली, 22 अप्रैल 25 । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में 22, 23, 24 और 25 अप्रैल को लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें आज प्रदेश के तीन स्थानों पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिनको दिल्ली भाजपा के नेताओं ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं दिल्ली भाजपा महामंत्री सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने बताया कि आज विभिन्न तीन स्थानों पर हुए कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गौरी शंकर मंदिर सीमापुरी में, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सांसद नरेश बंसल एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आदर्श नगर विधानसभा आजादपुर में और पूर्व सांसद रंजीता कोहली एवं विधायक गजेन्द्र यादव एवं रविकांत ने भाग लिया।

योगेन्द्र चंदोलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में कई काम किये हैं खासकर ओबीसी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए कई सारे काम किए हैं।

उन्होंने बताया कि सिर्फ दिल्ली में ही केन्द्र सरकार द्वारा कई काम किए गए हैं जिसमें अलीपुर रोड स्थित अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक का और जनपथ पर डा. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण प्रमुख है। भाजपा ने डॉ भीमराव अम्बेडकर को सही मायनों में सम्मान देने का काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related