नई दिल्ली 24 मई – हॉलीवुड की मशहूर मॉडल लिंडा सोबेक ने मां को कॉल कर कहा कि आज उनका एक फोटोशूट होने वाला है। उन्होंने ये भी कहा कि काम से फुर्सत मिलते ही वो उन्हें दोबारा कॉल करेंगी, लेकिन अफसोस कि ये उनका आखिरी कॉल था। न ही लिंडा ने कभी कॉल किया और न फिर वो कभी लौटकर घर आईं।
जब शाम तक लिंडा की कॉल नहीं आई तो परिवार ने फिक्रमंद होकर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका नंबर बंद था। जब परिवार ने लिंडा की रूममेट को कॉल किया, तो उन्होंने भी बस यही बताया कि वो सुबह शूट के लिए निकली थीं और अब तक घर नहीं लौटीं।
पूरे 24 घंटे के इंतजार के बाद परिवार ने 17 नवंबर को लिंडा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। आखिरकार लंबी तलाश के बाद लिंडा का शव सड़ी-गली हालत में दफन मिला। शरीर पर चोट के कई निशान थे और आधा शरीर नग्न था।
9 जुलाई 1968 को लिंडा सोबेक का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था। स्कूल के दिनों से ही उन्हें मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। 5 फुट 4 इंच की लिंडा देखने में बेहद खूबसूरत थीं, जिसकी बदौलत उन्हें कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मिलने लगे थे। इसके बावजूद उन्हें कैलिफोर्निया में पॉपुलैरिटी तब मिली जब वो फुटबॉल टीम लॉस एंजिलिस रेडर्स की चीयरलीडर बनीं।
बतौर मॉडल कामयाबी हासिल करने के बाद साल 1995 में लिंडा को हॉलीवुड के टीवी शो मैरिड विद चिल्ड्रन में काम मिला। वो इस शो से एक्टिंग करियर शुरू करने वाली थीं, जल्द ही शो के लिए फिटिंग्स सेशन रखे गए, लेकिन इससे चंद दिनों पहले ही लिंडा गुमशुदा हो गईं।
16 नवंबर को वो फोटोशूट के लिए निकली थीं। उन्होंने मां से कहा था कि वो लौटकर कॉल करेंगी, लेकिन उन्होंने रात तक कॉल नहीं किया। घंटों तक उनकी तलाश करने के बाद अगले दिन 17 नवंबर को मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। ये खबर कैलिफोर्निया में आग की तरह फैली, क्योंकि लिंडा काफी मशहूर थीं।
जब पुलिस ने इस मामले में लिंडा की रूममेट से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो अपने सारे मीटिंग, ऑडिशन शेड्यूल और मॉडलिंग कॉल्स के प्लान डे प्लानर डायरी में लिखकर रखती थीं। पुलिस को घर से उनकी डायरी भी नहीं मिली। पुलिस को शक था कि लिंडा के निजी रिश्ते उनकी गुमशुदगी का कारण हो सकते हैं, लेकिन उन्हें इससे जुड़े कोई सबूत नहीं मिले।