सेंसेक्स 645 अंक गिरकर 80,952 पर बंद

Date:

नई दिल्ली,22 मई । हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 22 मई को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स में 645 अंक गिरकर 80,952 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 204 अंक की गिरावट रही, ये 24,610 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट है। M&M, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व 2.5% तक गिरे हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, एयरटेल और इंडसइंड बैंक में मामूली तेजी रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 गिरकर बंद हुए। NSE के ऑटो, IT, बैंकिंग और FMCG में 1.5% तक की गिरावट रही। अकेले मीडिया 1.11% ऊपर बंद हुआ।

बाजार में गिरावट के 5 कारण

  • भारत-अमेरिका ट्रेड डील अस्पष्ट: अमेरिका और भारत के बीच संभावित व्यापार समझौते के बारे में कोई अपडेट नहीं आ रहा है। इससे मार्केट की उम्मीदें कम हो रही हैं। निवेशक अब डील पर क्लेरिटी चाहते हैं।
  • मुनाफा वसूली: बीते कई सेशन से बाजार में लगातार बढ़त रही है। ऐसे में जियो पॉलिटिकल टेंशन और भारत-पाक संघर्षों के अनिश्चितता के चलते बाजार में हर तेजी के बाद निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं।
  • नए पॉजिटिव ट्रिगर की कमी: पिछले कुछ सेशन में भारतीय शेयर बाजार नए ट्रिगर्स की कमी के चलते एक लिमिट में रहा है। टैरिफ और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बाद, मार्केट प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखने के लिए चौथी तिमाही के GDPऔर इनकम ग्रोथ का इंतजार कर रहा है। जून में RBI और US फेडरल रिजर्व की मीटिंग भी घरेलू बाजार को प्रभावित करेंगी।
  • विदेशी निवेशक बाजार को लेकर सतर्क: बढ़े हुए वैल्यूएशन, मिक्स्ड अर्निंग और ट्रेड डील में देरी के लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, विदेशी निवेशकों ने 20 मई को कैश सेगमेंट में 10,016.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
  • अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट: मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग कम करके Aa1 कर दिया है। इससे मार्केट सेंटिमेंट प्रभावित हुआ है। अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट ने फाइनेंशियल मार्केट को प्रभावित किया है।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 313 अंक (0.84%) नीचे 36,986 पर और कोरिया का कोस्पी 32 अंक (1.22%) नीचे 2,594 पर बंद हुए।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 283 अंक (1.19%) गिरकर 23,544 पर आ गया। चीन का शंघाई कंपोजिट 7 अंक (0.22%) गिरकर 3,380 पर बंद हुआ।
  • 21 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 816 अंक (1.91%) नीचे 41,860 पर, नैस्डेक कंपोजिट 270 अंक (1.41%) नीचे 18,873 पर और S&P 500 95 अंक (1.61%) नीचे 23 अंक नीचे 5,845 पर बंद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अब NEET-PG में मेडिकल संस्थानों को फीस डिटेल्स देनी होगी

नई दिल्ली,22 मई । NEET-PG की काउंसलिंग से पहले...