नई दिल्ली,IPL ने लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। राठी को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है, साथ ही मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। जबकि अभिषेक शर्मा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
अभिषेक इस सीजन एक मैच के लिए बैन होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह अब 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाटइंस के खिलाफ मैच में अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से नहीं खेल पाएंगे।
दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई 19 मई को लखनऊ में खेले गए मैच के दौरान हुई बहस की वजह से की गई है।
क्या था मामला दरअसल मैच के दौरान सनराइजर्स की पारी के दौरान आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अभिषेक शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। दिग्वेश ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी। अभिषेक ने कवर पर शॉट खेला और शार्दुल ठाकुर ने शानदार कैच लिया। आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने नोट बुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक शर्मा को बाहर जाने का रास्ता दिखाया।
इसके बाद अभिषके वापस लौटे और दोनों के बीच बहस होने लगी। फिर अंपायर बीच में आए और दोनों को रोका।
दिग्वेश को तीसरी बार गलती की वजह से किया गया है बैन राठी को अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ की वजह से IPL 2025 में कई बार जुर्माना भरना पड़ा है। पहली बार उन पर मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में इस सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना लगा था। साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला था।
इसके बाद 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद इसी तरह के जश्न मनाने के लिए उन पर 50 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने लगाने के अलावा 2 डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए।
वहीं अब SRH के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा के आउट होने पर भी उन्होंने नोटबुल सेलिब्रेशन के लिए 2 और डिमेरिट पॉइंट दिए ए। इस तरह उनके खाते में कुल 5 डिमेरिट पॉइंट जुड़ गए हैं।
IPL के नियमों के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी 36 महीने की अवधि में चार डिमेरिट अंक हासिल करता है तो उसे एक मैच का बैन झेलना पड़ता है। वह 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे।