हमें अपनी वीर सेना पर गर्व है, जिसका पराक्रम आज विश्व में गूँज रहा है – कपिल मिश्रा

Date:

  • दिल्ली में ‘विशाल तिरंगा यात्रा’ का आयोजन, ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित
  • यदि किसी आतंकवादी ने भारत की ओर आँख उठाकर भी देखा, तो हमारी सेना और सरकार,मोदी के नेतृत्व में, उसे मुँहतोड़ जवाब देगी
  • देशभक्ति के रंग में सराबोर हुई दिल्ली की सड़कें, सैकड़ों नागरिकों ने दिखाया जोश

नई दिल्ली, 18 मई 2025। ऑपरेशन सिंदूर की निर्णायक जीत एवं भारत की सैन्य शक्ति के वैश्विक परचम को सम्मानित करने के क्रम में आज दिल्ली के खजूरी चौक से सिग्नेचर ब्रिज तक ‘विशाल तिरंगा यात्रा’ निकाली गई। इस विशेष आयोजन के अवसर पर कला-संस्कृति-पर्यटन मंत्री एवं करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा उपस्थित रहे। पूरा वातावरण भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ देशभक्ति के रंग में सराबोर था।

इस राष्ट्रव्यापी यात्रा का मुख्य उद्देश्य हाल ही में सफल हुए ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना है। यह तिरंगा यात्रा उस ऐतिहासिक सम्मान का प्रतीक है, जब विश्व इतिहास में पहली बार किसी परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी देश के घर में घुसकर प्रहार किया गया। मात्र 90 मिनट में पाकिस्तान के 11 एयरबेस ध्वस्त किए गए और 100 से अधिक आतंकियों का सफाया कर भारत की सुरक्षा को मजबूती प्रदान की गई। इस ऑपरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्वितीय निर्णय क्षमता और भारतीय सेना के अदम्य पराक्रम को वैश्विक स्तर पर सलामी दिलाई।

इस यात्रा का लक्ष्य न केवल ऑपरेशन सिंदूर के प्रति समर्थन जताना है, बल्कि युवाओं एवं आम नागरिकों में देशभक्ति, अनुशासन और सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान की भावना को और प्रगाढ़ करना भी है।

कला-संस्कृति-पर्यटन मंत्री एवं करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा ने कहा, ” यह यात्रा हमारे उन सैनिकों के अतुलनीय साहस, शौर्य और पराक्रम के प्रति एक सामूहिक सम्मान है, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर भारत के स्वाभिमान, साहस और संप्रभुता का जीवंत प्रतीक है। हमारे वीर सैनिकों ने जिस अदम्य निष्ठा और पराक्रम से सीमाओं की रक्षा की, वह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ नेतृत्व क्षमता का भी परिचायक है। प्रधानमंत्री का यह कथन—’आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ही बेहतर विश्व की गारंटी है’—आज पूरी दुनिया के लिए एक स्पष्ट संदेश है। हमें अपनी वीर सेना पर गर्व है, जिसका पराक्रम आज विश्व में गूँज रहा है।”

कपिल मिश्रा ने कहा कि पड़ोसी देश द्वारा आतंकवाद को प्रश्रय देने वाली नीतियों की कड़ी निंदा करते हुए मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ—यदि किसी आतंकवादी ने भारत की ओर आँख उठाकर भी देखा, तो हमारी सेना और सरकार, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में, उसे मुँहतोड़ जवाब देगी।

यात्रा के दौरान सैकड़ों देशभक्तों ने तिरंगे को थामकर “भारत माता की जय!”, “वंदे मातरम्!” और “जय हिंद!” के उद्घोषों से गगन गुंजायमान कर दिया। सड़कों पर उत्साहित नागरिकों और युवाओं की भारी भीड़ ने देशभक्ति के रंग में पूरे दिल्ली को सराबोर कर दिया। यह दृश्य भारत की अदम्य जनशक्ति और राष्ट्रप्रेम की अमर भावना का प्रतीक था।

यह ‘विशाल तिरंगा यात्रा’ न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित थी, बल्कि यह भारत के संकल्प, सैन्य बल की शक्ति और नागरिकों की देशभक्ति का एक जीवंत उदाहरण भी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related