- सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में निकाली तिरंगा पदयात्रा
नई दिल्ली । 17 मई 25 । पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर किये हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर किए गए सफलतम ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों की बहादुरी और शौर्य के सम्मान में उत्तर पूर्वी दिल्ली में आज एक विशाल तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसका संयोजन जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम चौहान ने किया जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भाग लिया जिनके अलावा तिरंगा पदयात्रा में महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह भाजपा नेता राजकुमार बल्लन डॉक्टर यूके चौधरी कौशल मिश्रा जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता विधायक निगम पार्षद मास्टर सत्यपाल सिंह गुलाब सिंह राठौर, मोहन गोयल, अनिल गौड़, बृजेश सिंह, सोनी पांडेय जिला पदाधिकारी राहुल गौड़, सचिन मावी सभी मंडल अध्यक्ष भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे तिरंगा पदयात्रा का आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तले किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के आगे अपनी दम तोड़ रहे आतंकवाद ने पहलगाम में जब निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों पर कायराना हमला किया तो आतंकवाद की बची खुची जमीन को नेस्तानाबूद करने के लिए भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान की कोख में पल रहे आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब से पहले इतनी कठोर कार्यवाही पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत द्वारा नहीं की गई थी।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारत की सेना के सौर्य और पराक्रम के आगे न आतंकियों के आका टिक सके और ना पाकिस्तान की सरकार ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने जहां बड़ी संख्या में आतंकवादियों के अड्डे पर हमला कर उन्हें आतंकियों का कब्रिस्तान बना दिया वहीं पाकिस्तान सेना के कई एयरवेस तहस-नहस कर आतंकवाद का पोषण करने वाली पाकिस्तान सेना की कमर तोड़ दी उन्होंने कहा कि भारत पर पाकिस्तान सेना द्वारा छोड़े गए सैकड़ो ड्रोन और मिसाइलें भारतीय सुरक्षा कवच की बड़ी कार्यवाही के चलते आसमान में ही तिनके की तरह बिखर गईं।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पूरी दुनिया में आतंकवादियों के बीज बोने वाले और आतंकवादियों की शरण स्थली बने पाकिस्तान पर भारतीय सेना के शूरवीरों ने ऐसा प्रहार किया किया कि आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों की रूह कांप गई भारतीय सेना की इस कार्यवाही से पूरे विश्व में आतंकवाद के खिलाफ एक जुटता का माहौल है तो सेना के सौर्य और पराक्रम के सम्मान में पूरे देश में राष्ट्रवाद का संचार और खुशी का माहौल है और आज की तिरंगा पदयात्रा उसका जीवन्त सबूत है। उन्होंने कहा कि अब तक की गई कार्यवाही आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना का एक ट्रेलर था जिसकी पूरी पिक्चर अभी बाकी है जिसका क्लाइमैक्स आतंकवाद के समूल नाश के साथ होगा।