आयुष्मान वय वंदना वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिये एक परिवर्तनकारी पहल – विजेन्द्र गुप्ता

Date:

नई दिल्ली, 16 मई 25 । दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष एवं रोहिणी क्षेत्र के विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने आज रोहिणी में आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीकरण शिविर का दौरा किया।इस शिविर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के स्थानीय वृद्ध जनों ने बढ़ चढ़कर अपना पंजीकरण कराया।इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने वाली एक परिवर्तनकारी पहल बताया।

इस शिविर का केंद्र बिंदु आयुष्मान वय वंदना योजना रही, जो आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एक नवीन पहल है। इस योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को हर वर्ष ₹10 लाख तक का निःशुल्क और कैशलेस उपचार प्रदान किया जाएगा, जिसमें मानक आयुष्मान भारत योजना की ₹5 लाख की सीमा के अतिरिक्त ₹5 लाख का टॉप-अप भी शामिल है। विजेन्द्र गुप्ता ने इस योजना की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि यह वृद्धजनों की पूर्व-विद्यमान बीमारियों के उपचार और देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा प्राप्त करने की दिशा में एक अहम कदम है।

रोहिणी सेक्टर–9 में आयोजित इस शिविर में नागरिकों का उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिससे स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता और जनसमर्थन का परिचय मिला। विजेन्द्र गुप्ता ने सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र में समानता लाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाएँ समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने तथा परिवारों पर इलाज के आर्थिक बोझ को कम करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।

गुप्ता ने इस योजना के कुशल क्रियान्वयन की सराहना करते हुए सभी पात्र नागरिकों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related