नई दिल्ली,14 मई । 78वे कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 13-24 मई को हो रहा है। 13 मई को फेस्टिवल के पहले दिन उर्वशी रौतेला ने दुनियाभर के कई मशहूर लोगों के साथ रेड कार्पेट पर वॉक की। वहीं इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया इस साल कांस की ज्यूरी मेंबर बनी हैं, जिनकी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने बीते साल कांस में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया था। आलिया भट्ट इस साल कांस के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली थीं, हालांकि देश में चल रहे तनाव के चलते उनका डेब्यू कैंसिल हो चुका है।
वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म फेस्टिवल पाम डिओर जीतने वाले एक्टर रॉबर्ट डी नीरो के उस बयान से भी सुर्खियों में रहा, जिसमें उन्होंने US प्रेसिडेंट पर निशाना साधते हुए मंच पर उन्हें असभ्य प्रेसिडेंट कहा है।
आलिया भट्ट का कांस डेब्यू कैंसिल
78वें कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन यानी 14 मई को आलिया भट्ट कांस के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली थीं, हालांकि अब उनका डेब्यू कैंसिल हो चुका है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते ये फैसला लिया है। उन्हें इस सेंसिटिव टाइम में कांस का हिस्सा बनना ठीक नहीं लग रहा था।
डाकू महाराज एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कांस के पहले दिन रेड कार्पेट पर मल्टीकलर गाउन पहनकर पहुंची थीं। डायमंड क्राउन और पैरेट क्लच से उर्वशी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। उर्वशी ने जूडिथ लीबर का 5 हजार डॉलर कीमत वाला क्रिस्टल पैरेट क्लच कैरी किया था।
कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन टाइटैनिक एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो पाम डिओर अवॉर्ड के प्रेजेंटर बने थे। वो रेड कार्पेट पर नहीं पहुंचे थे, हालांकि जैसे ही वो अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंचे, तो उन्हें स्टैंंडिग ओवेशन दी गई।