ड्रोन अटैक के लिए रेडी थी पाकिस्तान की टार्गेट लिस्ट

Date:

नई दिल्ली,28 मई : गुजरात ATS ने 24 मई को कच्छ से एक शख्स सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया था। सहदेव बीएसएफ और नेवी की मौजूदा सैन्य इकाइयों की फोटो-वीडियो वॉट्सएप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट को भेज रहा था। गोहिल कच्छ के लखपत तालुका में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी कर रहा था।

ATS के मुताबिक, जून 2023 में एक महिला ने खुद को अदिति भारद्वाज बताकर गोहिल से वॉट्सएप पर संपर्क किया था। बताया जा रहा है कि गोहिल को पहली बार संवेदनशील सूचनाएं भेजने पर 40 हजार रुपए कैश मिले थे। गोहिल फिलहाल एटीएस की रिमांड पर है। एटीएस एक-एक कड़ियां जोड़कर जासूसी की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

इस बारे में दिव्य भास्कर ने गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बातचीत की। उन्होंने संदेह जताया कि गोहिल द्वारा भेजी गई संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कच्छ के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमलों के लिए किया था।

पाकिस्तान ने इंडियन फोर्स के इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारियां मांगी थी डीआईजी सुनील जोशी ने कहा- आमतौर पर खुफिया एजेंसी अपने जाल में फंसे व्यक्ति से यह जानकारियां मांगती हैं कि नेवी या तटरक्षक जहाज किस बंदरगाह पर खड़ा है और किस दिशा में जा रहा है। क्योंकि, ये जानकारियां उन्हें सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद करती है। हालांकि, इस मामले में पाकिस्तानी एजेंसियों ने जहाज की नहीं, बल्कि कच्छ में सुरक्षा बलों की इमारतों और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर की फोटो-वीडियो मांगे थे। यहां तक ​​कि जिन महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास सहदेव सिंह को भेजा गया था, उनके गूगल मैप की भी जानकारी मांगी गई थी।

तो क्या इससे पाकिस्तान को कच्छ में ड्रोन हमले करने में मदद मिली? इस बारे में डीआईजी जोशी ने कहा- पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। अगले ही दिन पाकिस्तान ने गुजरात के कच्छ समेत देश के सीमावर्ती राज्यों में ड्रोन हमले शुरू कर दिए।

इस बात की पूरी आशंका है कि पाकिस्तानी सेना ने सहदेव सिंह से प्राप्त जानकारी का इस्तेमाल कच्छ में ड्रोन हमले के लिए किया था। एटीएस जांच कर रही है कि सहदेव सिंह ने अब तक नेवी के कितने ठिकानों की जानकारी साझा की है। पाकिस्तान ने कच्छ में भुज और नलिया दो एयरबेसों को निशाना बनाया था। हमने नलिया के पास से एक ड्रोन का मलबा भी जब्त किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बंगाल में मोदी बोले-पाकिस्तान समझ ले, 3 बार घुसकर मारा

नई दिल्ली  29 मई –  पीएम मोदी ने गुरुवार को...

अमेरिकी कोर्ट ने ट्रम्प के टैरिफ पर रोक लगाई

नई दिल्ली  29 मई – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ को...

अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए ऋतिक-होम्बले फिल्म्स ने मिलाया हाथ

नई दिल्ली  29 मई – ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म 'वॉर 2'...

PAK पीएम ने फिर भारत से बातचीत की इच्छा जताई

इस्लामाबाद, 29 मई – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ...