नई दिल्ली, 27 मई : जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर एक समय टेलीविजन की मशहूर जोड़ी हुआ करते थे। दोनों ने शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तलाक के करीब 11 साल बाद ये दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट करण जौहर के अपकमिंग रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ सकते हैं। दोनों ने इस शो का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कंटेस्टेंट्स की ऑफिशियल लिस्ट जारी नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा, रफ्तार, अपूर्वा मुखीजा, मुनव्वर फारुकी, उर्फी जावेद, करण कुंद्रा और जैस्मीन भसीन जैसे कई चर्चित चेहरे भी इस शो में दिखाई दे सकते हैं।
2012 में हुई थी शादी
जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर पहली बार टीवी शो दिल मिल गए में साथ नजर आए थे। इसी शो के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, उन्होंने साल 2012 में शादी कर ली थी। हालांकि, शादी के सिर्फ दो साल बाद ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया।
तलाक के बाद करण की मुलाकात बिपाशा बसु से ‘अलोन’ फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक साल बाद 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी। अब कपल की एक बेटी भी है। वहीं, जेनिफर विंगेट ने अब तक दोबारा शादी नहीं की है।
करण से अलग होने के बाद स्ट्रेस में रहने लगी थीं जेनिफर
एक इंटरव्यू में जेनिफर ने करण से अलग होने के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था, ‘मेरे तलाक के बारे में लोगों को पता चल गया था और मैं सोशल मीडिया यूज तक नहीं करती थी। लोग मेरे और करण के बारे में बहुत कुछ उल्टा-सीधा लिख रहे थे। यह हम दोनों के लिए ही हमारी प्राइवेसी का उल्लघंन था। वो समय बहुत ही स्ट्रेसफुल था। मैं कहीं खो चुकी थी और मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है। मैं अपने जोन में वापस चली गई थी, लेकिन काम ने मुझे इस एनर्जी के साथ वापस लौटने में मदद की।’