कांग्रेस नेता बोले- शशि थरूर BJP के सुपर प्रवक्ता

Date:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर केंद्र सरकार की तारीफ करने के चलते एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। इस बार कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने उन्हें भाजपा का सुपर प्रवक्ता बता दिया है।

उदित राज ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ‘शशि थरूर भाजपा के सुपर प्रवक्ता हैं। वह PM मोदी और सरकार के पक्ष में बोल रहे हैं। जो चीजें भाजपा नेता नहीं कह रहे हैं, वह शशि थरूर बोल रहे हैं। क्या उन्हें (शशि थरूर) पता भी है कि पहले की सरकारें क्या करती थीं?’

दरअसल, शशि थरूर ने मंगलवार को पनामा सिटी में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने न सिर्फ नियंत्रण रेखा (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर को पार किया, बल्कि आतंकियों के 9 ठिकानों को खत्म करके पाकिस्तान के पंजाबी गढ़ पर हमला किया है।

केंद्र ने थरूर को ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को ब्रीफ करने भेजा केंद्र की मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखने के लिए 7 डेलिगेशन को दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक डिलेगशन का नेतृत्व कर रहे हैं। यह डेलिगशन अमेरिका, गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा।

थरूर के अलावा डेलिगशन में लोजपा सांसद शांभवी चौधरी, JMM सांसद सरफराज अहमद, TDP के जीएम हरीश बलयागी, भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या और भुवनेश्वर के लता, शिवसेना के मल्लिकार्जुन देवड़ा, अमेरिका मेंपूर्व भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू और शिव सेना सांसद मिलिंद देवड़ा शामिल हैं।

डेलिगेशन में थरूर के नाम पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी केंद्र सरकार ने 17 मई को दुनिया भर में जाने वाले 7 डेलिगेशन को लीड करने वाले सांसदों के नाम जारी किए थे। इसमें कांग्रेस से एकमात्र सांसद शशि थरूर का नाम था। तब कांग्रेस ने कहा था कि उसने केंद्र को थरूर का नाम नहीं दिया था।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर लिखा, ‘शुक्रवार (16 मई) सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की थी। उन्होंने विदेश भेजे जाने वाले डेलिगेशन के लिए 4 सांसदों का नाम मांगा था। कांग्रेस ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार​​ के नाम दिए थे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बंगाल में मोदी बोले-पाकिस्तान समझ ले, 3 बार घुसकर मारा

नई दिल्ली  29 मई –  पीएम मोदी ने गुरुवार को...

अमेरिकी कोर्ट ने ट्रम्प के टैरिफ पर रोक लगाई

नई दिल्ली  29 मई – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ को...

अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए ऋतिक-होम्बले फिल्म्स ने मिलाया हाथ

नई दिल्ली  29 मई – ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म 'वॉर 2'...

PAK पीएम ने फिर भारत से बातचीत की इच्छा जताई

इस्लामाबाद, 29 मई – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ...