आखिरी लीग मैच में LSG Vs RCB

Date:

नई दिल्ली , इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का सामना रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी।

फिलहाल बेंगलुरु 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और एक बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। टीम को अगर टॉप-2 में रहकर क्वालीफायर-1 खेलना है, तो हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। वहीं टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी लखनऊ जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेगी।

LSG अभी पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। टीम के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 पॉइंट हैं। अगर लखनऊ यह मैच जीतती है तो सनराइजर्स हैदराबाद को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ जाएगी।

हेड टु हेड में RCB एक मैच से आगे

RCB और LSG के बीच IPL के इतिहास में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में RCB को जीत मिली है और 2 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं। 2024 के सीजन में दोनों टीम सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी। उस मैच को लखनऊ ने 28 रन से अपने नाम किया था। IPL 2023 में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया था।

मार्श-मार्करम शानदार फॉर्म में

लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर्स शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैच में LSG ने गुजरात को 33 रन से हराया था। उस मुकाबले में मिचेल मार्श ने शतक और निकोलस पूरन ने अर्धशतक लगाया था। खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत आखिरी मैच में अच्छी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

मिचेल मार्श इस सीजन के चौथे हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। उन्होंने 12 पारियों में 46.66 की औसत और 161.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 560 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले मैच में 117 रन बनाए थे। मार्श के साथी एडेन मार्करम ने 13 में 445 रन बनाए हैं।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में बैन की वजह से पिछले मैच से बाहर रहे दिग्वेश राठी LSG के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने अब तक 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं। उनका साथ देने के लिए टीम में शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे बॉलर हैं।

कोहली टॉप बैटर, हेजलवुड की वापसी

विराट कोहली RCB के बेस्ट बैटर रहे हैं। उन्होंने अब तक 12 पारियों में 60.88 की औसत और 145.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 548 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 42 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में कप्तान रजत पाटीदार बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे। उन्हें उंगली में चोट थी।

बॉलिंग में सीजन के चौथे हाईएस्ट विकेट टेकर जोश हेजलवुड की वापसी हो गई है। भारत-पाक तनाव के बीच हेजलवुड अपने घर ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जिसके बाद उनके वापस नहीं आने की बात हो रही थी। हालांकि, हेजलवुड बेंगलुरु का कैंप दोबारा जॉइन कर चुके हैं। उन्होंने 10 पारियों में 17.27 की औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

किसानों को मिलेगी अब फसलों की ज्यादा कीमत

नई दिल्ली ,27 मई :केंद्र सरकार ने धान,...

तलाक के 11 साल बाद जेनिफर और करण फिर साथ

नई दिल्ली, 27 मई : जेनिफर विंगेट और करण सिंह...

ऑपरेशन सिंदूर ने PAK एयरफोर्स को 5 साल पीछे धकेला

नई दिल्ली, 28 मई :ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत...