नई दिल्ली,। 24 मई 25 । यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं(सीईटी) या नेशनल लेवल टेस्ट्स(एनएलटी) के ज़रिए जो आवेदक विभिन्न प्रोग्राम में दाख़िले के लिए आयोजित किए जा ऑनलाइन या ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग लेने जा रहे हैं उन्हें इस बार अलग से कोई काउंसलिंग भागीदारी फ़ीस जमा नहीं करनी है।
यूनिवर्सिटी ने साफ़ कर दिया है कि आवेदन के समय ही आवेदकों की सुविधा के लिए आवेदन शुल्क एवं काउंसलिंग भागीदारी शुल्क के रूप में एकमुश्त पचीस सौ रुपये ले लिए गए हैं। इसलिए अलग से काउंसलिंग भागीदारी शुल्क जमा करने की कोई जरूरत नहीं है।
काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होते ही आवेदक सीधे विकल्प चयन करेंगे और परिणाम पाएंगे।
एनएलटी आधारित प्रोग्राम में दाख़िले के इच्छुक जो उम्मीदवार आवेदन करना भूल गए हैं वे संबद्ध प्रोग्राम की काउंसलिंग के दौरान आवेदन शुल्क एवं काउंसलिंग भागीदारी शुल्क के रूप में पचीस सौ रुपये एक साथ जमा कर सकते हैं।
इस संदर्भ में विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है ।