पहली बार NDA से 17 महिला कैडेट पासआउट होंगी

Date:

नई  दिल्ली, 24 मई – नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में महिला कैडेट्स का पहला बैच पासआउट होने वाला है। 30 मई को 148वें कोर्स की पासिंग आउट परेड (POP) होगी। इतिहास में यह पहली बार होगा जब 17 महिला कैडेट्स 300 से ज्यादा पुरुषों के साथ NDA से ग्रेजुएट होंगी। ये भारतीय सेना, नेवी और एयर फोर्स जॉइन करेंगी।

2021 में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को NDA परीक्षा देने की अनुमति देने का आदेश दिया था। इसके बाद यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने महिलाओं को आवेदन करने की अनुमति दी। 2022 में पहली बार 17 महिला कैडेट्स का बैच NDA में शामिल हुआ था।

इनमें से कुछ महिला कैडेट्स ने शुक्रवार को NDA में अपने तीन साल के सफर के बारे में अनुभव साझा किए। हरसिमरन कौर ने बताया कि वह अब इंडियन नेवी एकेडमी में शामिल होंगी। उन्होंने कहा- महिला कैडेट्स के पहले बैच से होने के नाते हमें जूनियर कैडेट्स के लिए हाई-स्टैंडर्ड्स बनाने होंगे। मैं एक ऐसा बेंचमार्क सेट करना चाहती हूं, जिसे वे फॉलो कर सकें।

महिला कैडेट बोलीं- एकेडमी पहले तोड़ती है, फिर जोड़ती है हरसिमरन कौर ने कहा, ‘मैं सशस्त्र बलों की पृष्ठभूमि से आती हूं। मेरे पिता भारतीय सेना में हवलदार के पद से रिटायर हुए थे। मेरे दादाजी भी सेना में थे, इसलिए मेरा डिफेंस से गहरा जुड़ाव रहा है। मैं डिफेंस में अपना करियर जल्दी शुरू करना चाहती थी, इसलिए NDA को चुना।’

‘एकेडमी में पहले दिन मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे, क्योंकि मैंने NDA और इसके प्रतिष्ठित सूडान ब्लॉक को केवल तस्वीरों में ही देखा था। मैं सूडान ब्लॉक, अन्य इमारतों, स्क्वाड्रन और पुराने कैडेट्स को मार्च करते हुए देखकर दंग रह गई। तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान कई चुनौतियों आईं।

कौर आगे कहती हैं, ‘इंग्लिश में एक कहावत है कि एकेडमी फर्स्ट ब्रेक्स यू, देन मेक्स यू, यानी एकेडमी पहले आपको तोड़ती है और फिर बनाती है। यह मेरे साथ और हर कैडेट के साथ हुआ, चाहे वह पुरुष हो या महिला। कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग सेशन्स, ड्रिल्स और पढ़ाई, ये सब आपके भीतर अधिकारी-जैसी योग्यता (ऑफिसर लाइक क्वालिटीज) डेवलप करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

हमारा शेड्यूल इतना बिजी होता था कि हमें अपने टाइम को बहुत सही तरीके से मैनेज करना पड़ता था। कई बार, यह बहुत मुश्किल हो जाता था, लेकिन एकेडमी आपको शारीरिक और शैक्षणिक मांगों के बीच बैलेंस बनाना सिखाती है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इस बार अलग से कोई काउंसलिंग भागीदारी फीस नहीं – आईपीयू

नई दिल्ली,। 24 मई 25 । यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित...

एपल भारत में ही बनाएगी आईफोन

  नई  दिल्ली 24 मई – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड...

फोटोशूट के लिए निकलीं मॉडल हुईं लापता

  नई  दिल्ली 24 मई – हॉलीवुड की मशहूर मॉडल...