नई दिल्ली, 23 मई – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार विदेश मंत्री एस जयशंकर से 3 सवाल पूछे। एक दिन पहले राहुल ने पीएम मोदी से भी ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर 3 सवाल पूछे थे।
राहुल ने पार्टी की X पोस्ट जिसमें जयशंकर डच ब्रॉडकास्टर NOS को इंटरव्यू दे रहे हैं, उसकी क्लिप अपने X हैंडल पर शेयर की है। इसमें जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर सवालों के जवाब दिए थे।
राहुल ने लिखा- क्या JJ (जयशंकर जी) बताएंगे…
- भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है?
- पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया?
- ट्रम्प से भारत और पाकिस्तान के बीच “मध्यस्थता” करने के लिए किसने कहा?
22 मई: राहुल ने PM मोदी से 3 सवाल पूछे थे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से 3 सवाल किए थे। जो आतंकवाद, पाकिस्तान के बयान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के दावे पर थे। राहुल ने अपनी X पोस्ट में पूछे सवालों के साथ पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की वीडियो क्लिप भी अपनी जोड़ी थी
इसमें PM मोदी कहते सुनाई दे रहे हैं- पाकिस्तान की तरफ से जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया। राहुल ने X पोस्ट में लिखा- मोदी जी खोखले भाषण देना बंद कर दीजिए। सिर्फ इतना बताइए…आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया।
राहुल के पीएम से 3 सवाल…
- आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
- ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?
- आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?
बीकानेर में पीएम ने कहा- मेरी रगों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा
राहुल गांधी का ये बयान पीएम मोदी के गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में दिए बयान के बाद आया।