- तिरंगा शौर्य यात्रा का बवाना में हुआ भव्य आयोजन
नई दिल्ली। 23 मई 25 । समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने बवाना के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में आयोजित तिरंगा शौर्य यात्रा में स्थानीय निवासियों और दिल्लीवासियों के साथ सहभागिता की।
रविन्द्र इन्द्राज ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और भारतीय सेना के अदम्य शौर्य के फलस्वरूप ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक ऐतिहासिक विजय के रूप में सामने आया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को जन-जन तक पहुँचाने और राष्ट्र के वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु बवाना में ‘तिरंगा शौर्य यात्रा’ का आयोजन किया गया है।
रविन्द्र इन्द्राज ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य न केवल भारतीय सेना के साहस, बलिदान और समर्पण को सम्मानित करना है, बल्कि यह भारत की एकता, अखंडता और अडिग संकल्प का भी प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर से भारत की आतंकवाद विरोधी नीति और हमारी सेनाओं की युद्ध-कुशलता का प्रमाण पूरी दुनिया को मिला है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और पूर्व सैनिकों ने तिरंगा लहराते हुए यात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान राष्ट्रगान, देशभक्ति गीतों और सैनिकों की वीरगाथाओं का आयोजन भी हुआ।