नई दिल्ली,22 मई । ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी के बाद सलमान खान ने सीजफायर पर एक पोस्ट शेयर की। लिखा भगवान का शुक्र है, लेकिन कुछ देर में ही उन्होंने ये भी डिलीट कर दी। वहीं शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण जैसे ए-लिस्टर्स ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी। इंडियन सेलेब्स ने जो इक्का-दुक्का पोस्ट किए, उनमें भी न आतंकवाद का जिक्र था न पाकिस्तान का।
दूसरी तरफ पाकिस्तान के सबसे बड़े सेलेब्स चाहे वो भारत में काम कर चुके फवाद खान हों, माहिरा खान हो या मावरा होकैन, हर किसी ने बढ़-चढ़कर भारत विरोधी बयान दिए। किसी ने ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण कहा तो किसी ने शर्मनाक, लेकिन भारत के सबसे बड़े सेलेब्स ने सैनिकों की तारीफ और सांत्वना के अलावा कुछ खास नहीं कहा।
बॉलीवुड कलाकारों की चुप्पी आम जनता को ही नहीं, कई सेलेब्स को भी खलने लगी है। एक्ट्रेस फलक नाज, गीतांजलि मिश्रा, भूतनाथ फिल्म के डायरेक्टर विवेक शर्मा, एक्टर सुधांशु पांडे से लेकर AIMIM नेता तक ने सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल उठाए।
आखिर इस चुप्पी का कारण क्या है, क्या उन सेलेब्स को कैंसिल कल्चर, बॉयकॉट होने या विवाद में फंसने का डर है या वो पाकिस्तान के अपने फैन नहीं खोना चाहते।
इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमने पिछले कुछ ऐसे केसेज पर स्टडी की, जब सेलेब्स की राय पर विवाद हुआ, कभी शाहरुख की फिल्म बॉयकॉट की गई, तो कभी आमिर को थप्पड़ मारने वाले पर इनाम तक घोषित हो गया, वहीं जेएनयू जाने पर दीपिका के हाथ से कई ब्रांड्स निकल गए थे।
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर इंडियन सेलेब्स के रिएक्शन-
शाहरुख खान- पहलगाम आतंकी हमले पर मारे गए लोगों को सांत्वना दी, इसे घिनौना कहा, लेकिन पोस्ट में न आतंकवाद का जिक्र था, न पाकिस्तान का। ऑपरेशन सिंदूर पर कोई पोस्ट नहीं की। 6 मई को कांस से तस्वीरें पोस्ट की थीं।
सलमान खान- पहलगाम हमले की निंदा की। ऑपरेशन सिंदूर पर कोई पोस्ट नहीं की। सीजफायर पर लिखा था- सीजफायर के लिए भगवान का शुक्र है। बाद में उन्होंने ये पोस्ट भी डिलीट कर दी।