कुलदीप यादव ने मुकेश कुमार पर दिखाया गुस्सा

Date:

नई दिल्ली,IPL-18 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में DC 18.2 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।

बुधवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। मुकेश कुमार ने सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ा जिसके बाद बॉलर कुलदीप यादव उन पर भड़क गए। रोहित शर्मा ने विपराज निगम का आसान-सा कैच छोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार की बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में मैच से पहले राष्ट्रगान बजा। IPL में मैच से पहले आमतौर पर नेशनल एंथम नहीं बजाया जाता, लेकिन आर्मी के सम्मान में बुधवार को ऐसा किया गया। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।

चमीरा के ओवर में रिकेलटन के लगातार छक्के

रायन रिकेलटन ने दूसरा ओवर डाल रहे दुष्मंथा चमीरा की बॉल पर लगातार दो छक्के मारे। इस ओवर से 15 रन आए।

  • तीसरी बॉल: चमीरा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर बॉल फेंकी। रिकेलटन ने आगे कदम बढ़ाया और नॉन-स्ट्राइकर के सिर के ऊपर से शानदार छक्का लगा दिया।
  • चौथी बॉल: चमीरा ने इस बार ऑफ स्टंप के बाहर छोटी बॉल फेंकी। रिकेलटन ने लाइन में आकर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बॉल को सिक्स के लिए भेज दिया।

मुकेश के कैच छोड़ने पर कुलदीप भड़के

सातवां ओवर डाल रहे कुलदीप यादव की बॉल पर मुकेश कुमार ने सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ा। इसकी अगली ही बॉल पर उन्होंने विकेट ले लिया।

  • तीसरी बॉल: कुलदीप यादव को सूर्यकुमार यादव ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद टॉप-एज लेकर हवा में खड़ी हो गई। मुकेश शॉर्ट फाइन लेग से बाईं ओर बढ़े और स्ट्रेच करके डाइव भी लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर जमीन पर गई। यहां बॉलर कुलदीप यादव उन पर गुस्सा कर बैठे। जवाब में मुकेश ने भी उन्हें कुछ कहा।
  • चौथी बॉल: कुलदीप ने रायन रिकेलटन को ओवरपिच बॉल फेंकी। उन्होंने हवा में स्वीप शॉट खेला। डीप पर खड़े माधव तिवारी ने डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। रिकेलटन 25 रन बनाकर आउट हुए।

18 ओवर के बाद MI का स्कोर 5 विकेट खोकर 132 रन था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने मिलकर बचे 2 ओवर में 48 रन बना डाले। पहले 19वें ओवर की 5 बाउंड्री का हाल-

  • सूर्या की सिक्स से फिफ्टी, पहली बॉल: मुकेश कुमार ने सूर्यकुमार को वाइड यॉर्कर बॉल फेंकी। सूर्या ने इसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शानदार तरीके से छक्के के लिए भेज दिया। इसी के साथ सूर्यकुमार ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की।
  • नमन ने लगातार 4 बाउंड्री लगाई, तीसरी बॉल: मुकेश कुमार ने ऑफ स्टंप के बाहर छोटी बॉल फेंकी। नमन ने इसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चार रन के लिए भेज दिया।
  • चौथी बॉल: इस बार नमन धीर ने यॉर्कर लेंथ की बॉल पर सिक्स लगा दिया। धीर ने अपनी कलाइयों को तेजी से घुमाया और इसे वाइड लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर से 6 रन के लिए भेज दिया।
  • समीर रिजवी से कैच छूटा, पांचवीं बॉल: मुकेश कुमार की ऑफ स्टंप के बाहर धीमी बाउंसर बॉल पर धीर ने पुल शॉट खेला। बॉल लॉन्ग ऑन पर समीर रिजवी के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई। रिजवी यहां बॉल को जज नहीं कर सके और उनसे कैच छूट गया।
  • छठी बॉल: ओवर की आखिरी बॉल पर नमन धीर ने कवर के ऊपर से चौका लगा दिया। इस ओवर से 27 रन आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related