केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने की अध्यक्षता एसएसबी मुख्यालय में की समीक्षा बैठक

Date:

नई दिल्ली, 20 मई 25 । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के मुख्यालय, नई दिल्ली में आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार के केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने की। बैठक का उद्देश्य एसएसबी के प्रचालनात्मक एवं प्रशासनिक कार्यों, उपलब्धियों और भावी रणनीतियों की समग्र समीक्षा करना था।

बैठक की शुरुआत एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद द्वारा गृह सचिव के स्वागत से हुई । इसके पश्चात बल के महानिदेशक द्वारा एक विस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से संगठन की वर्तमान संरचना, सीमावर्ती तैनाती, प्रचालन उपलब्धियों, तकनीकी उन्नति और भविष्य की चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रस्तुति में विशेष रूप से भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं पर एसएसबी की प्रभावशाली उपस्थिति, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं जम्मू-कश्मीर में बल की सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया गया।

महानिदेशक प्रसाद ने जानकारी दी कि वर्ष 2020 से 2025 के दौरान बल ने 184 विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार करने पर गिरफ्तार किया। इसी अवधि में 1250 मानव तस्करी के मामलों में 2156 पीड़ितों को मुक्त कराया गया एवं 1094 तस्करों को पकड़ा गया। नक्सल एवं आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में बल ने 426 उग्रवादियों को आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी के लिए बाध्य किया तथा 27 उग्रवादियों को मुठभेड़ों में ढेर किया।

सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक सहभागिता बढ़ाने के लिए एसएसबी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा सेवा, कौशल विकास कार्यक्रम, शिकायत निवारण प्रणाली (GMS), महिला सशक्तिकरण प्रयास तथा रोजगारपरक प्रशिक्षण शामिल हैं। बल के कर्मियों के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए ‘एंटी ओबेसिटी ड्राइव’ व श्री अन्न के उपयोग को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। आवासीय सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार के तहत वर्ष 2020-21 में 20.40% से बढ़ाकर वर्ष 2024-25 में 31.95% आवास संतुष्टि दर्ज की गई है।

बैठक में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ राजेन्द्र कुमार, सचिव (BM), मृत्युंजय कुमार नारायण, अतिरिक्त सचिव (P-II), संजीव कुमार जिंदल, अतिरिक्त सचिव (PM), पौसुमी बासु, संयुक्त सचिव (BM), जुही वर्मा, निदेशक (Pers-Coord), दीपक कुमार, निदेशक (PF) तथा शशांक मणि त्रिपाठी, (OSD) उपस्थित रहे।

सशस्त्र सीमा बल की ओर से डॉ. अनुपमा निलेकर चंद्रा, अपर महानिदेशक, गणेश कुमार, महानिरीक्षक (कार्मिक एवं संचार), सोमित जोशी, महानिरीक्षक (प्रशासन एवं प्रशिक्षण), वंदन सक्सेना, महानिरीक्षक (प्रचालन एवं आसूचना), पारुल कुश जैन, महानिरीक्षक (प्रावधान), डॉ. अशोक राय, महानिरीक्षक (चिकित्सा) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बल के जवान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कान्स 2025 में शालिनी पासी के डिजाइनर की गलती

नई दिल्ली,21 मई । कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस...

पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक सड़क बनाएगा चीन

इस्लामाबाद,21 मई । चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश...

गुजरात में कोरोना के 7 नए केस सामने आए

गुजरात ,21 मई । कोरोना वायरस के मामले एक...

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत

नई दिल्ली,21 मई । विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा...