मुंबई आज जीती तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी

Date:

नई दिल्ली , इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 62 मैच खत्म हो चुके हैं। 5 टीमें नॉकआउट रेस से बाहर हो चुकी हैं, वहीं 3 ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। टॉप-4 के आखिरी स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दावेदार हैं, दोनों के बीच आज मैच होगा।

राजस्थान ने 9वें नंबर पर फिनिश किया सीजन मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। चेन्नई ने 187 रन बनाए, जवाब में रॉयल्स ने 17.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दोनों टीमें प्लेऑफ से पहले ही बाहर थीं, मंगलवार का मैच जीतकर राजस्थान ने 9वें स्थान पर अपना सीजन फिनिश किया। वहीं चेन्नई के पास आखिरी मैच जीतकर 9वें नंबर पर आने का मौका है।

मुंबई जीती तो प्लेऑफ में मुंबई में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। MI के 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार से 14 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। वहीं MI हार गई तो उन्हें फिर पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच जीतने के साथ दिल्ली के आखिरी मैच में हारने की दुआ भी करनी होगी।

दिल्ली को दोनों मैच जीतने होंगे दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 6 जीत और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हैं। टीम पांचवें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर DC चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी और अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखेगी। दिल्ली ने फिर अगर आखिरी मैच में पंजाब को हरा दिया तो टीम प्लेऑफ में भी पहुंच जाएगी। DC आज अगर हार गई तो रेस से बाहर हो जाएगी। फिर आखिरी मैच जीतकर भी कोई फायदा नहीं होगा।

सूर्या बन सकते हैं टॉप स्कोरर गुजरात के साई सुदर्शन ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर पहुंच गए, उनके नाम 617 रन हैं। शुभमन गिल उनके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। राजस्थान के यशस्वी जायसवाल 559 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव आज 108 रन बनाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कान्स 2025 में शालिनी पासी के डिजाइनर की गलती

नई दिल्ली,21 मई । कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस...

पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक सड़क बनाएगा चीन

इस्लामाबाद,21 मई । चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश...

गुजरात में कोरोना के 7 नए केस सामने आए

गुजरात ,21 मई । कोरोना वायरस के मामले एक...

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत

नई दिल्ली,21 मई । विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा...