हैदराबाद की जीत ने लखनऊ के सपने तोड़े

Date:

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 61 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की जीत ने लखनऊ सुपरजायंट्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। GT, RCB और PBKS ने अंतिम-4 में जगह बना ली है, चौथे स्थान के लिए दिल्ली और मुंबई में भिड़ंत है।

सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सुपरजायंट्स ने 205 रन बनाए। हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

लखनऊ सुपरजायंट्स को 12 मैचों में 7वीं हार मिली, टीम के 5 जीत से 10 ही पॉइंट्स हैं। LSG अब आखिरी 2 मैच जीतकर भी 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं है। टीम के 2 मैच गुजरात और बेंगलुरु से बचे हैं, इन्हें जीतकर LSG टॉप-2 टीमों की जंग को रोमांचक बना सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ स्टेज से पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम को 12 मैचों में चौथी ही जीत मिली, एक बेनतीजा मैच मिलाकर SRH के 9 पॉइंट्स हो गए। उनके 2 मैच बेंगलुरु और कोलकाता से बचे हैं। KKR तो बाहर ही है, लेकिन बेंगलुरु को हराकर SRH उन्हें टॉप-2 की रेस से बाहर कर सकती है।

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली में मैच खेला जाएगा। दोनों ही प्लेऑफ स्टेज से बाहर हैं। राजस्थान 9वें और चेन्नई 10वें नंबर पर है। दोनों के 6-6 पॉइंट्स हैं, ऐसे में आज का मैच हारने वाली 10वें नंबर पर रहेगी। वहीं जीतने वाली टीम के पास 9वें नंबर पर रहकर लीग स्टेज खत्म करने का मौका रहेगा। आज राजस्थान के सभी मैच खत्म हो जाएंगे, वहीं चेन्नई का 1 मैच गुजरात से बाकी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर जारी

नई दिल्ली,20 मई । फिल्म 'वॉर 2' का टीजर...

आज सोना ₹727 गिरकर ₹93,058 पर आया

नई दिल्ली,20 मई । सोने-चांदी के दाम में आज...

इजराइल को ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने चेतावनी दी

इजराइल ,20 मई । इजराइल के विरोध में अब...

अफगानिस्तान के बाद अब ईरान को साध रहा है भारत

नई दिल्ली,20 मई ।भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)...