नई दिल्ली – IPL-18 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ गुजरात इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने 200 रन का टारगेट 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया।
रविवार को रोचक मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। केएल राहुल 8 हजार टी20 रन बनाने वाले फास्टेस्ट इंडियन बल्लेबाज बने। साई सुदर्शन ने सिक्स से अपनी सेंचुरी पूरी की। शुभमन गिल ने सीजन का 1000वां सिक्स लगाया।
मैच से पहले नेशनल एंथम बजा
गुजरात और दिल्ली के बीच मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बजाया गया। भारत के पाकिस्तान में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में ऐसा किया गया। IPL के लीग मैचों में आमतौर पर राष्ट्रगान नहीं बचता है।
मैच से पहले नेशनल एंथम बजा
गुजरात और दिल्ली के बीच मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बजाया गया। भारत के पाकिस्तान में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में ऐसा किया गया। IPL के लीग मैचों में आमतौर पर राष्ट्रगान नहीं बचता है।
रदरफोर्ड ने पोरेल की शू लेस बांधी
गुजरात के प्लेयर शेरफेन रदरफोर्ड ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के तहत दिल्ली के बैटर अभिषेक पोरेल की शू लेस बांधी।
लगातार 2 बाउंड्री लगाकर राहुल ने सेंचुरी पूरी की
19वें ओवर में केएल राहुल ने शतक पूरा किया। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की तीसरी बॉल पर पहले लॉन्ग ऑफ पर सिक्स लगाया। इसके बाद अगली ही बॉल पर राहुल ने चौका लगाकर शतक पूरा किया। उन्होंने 60 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। यह राहुल का IPL में 5वां शतक है।
गिल ने सीजन का 1000वां सिक्स लगाया
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने IPL 2025 का 1000वां सिक्स लगाया। उन्होंने 11वें ओवर की चौथी बॉल पर विपराज निगम की फ्लाइटेड बॉल फेंकी। गिल ने तीनों स्टंप दिखाते हुए गेंद की लाइन के बगल में पोजिशन ली, लंबा कदम आगे बढ़ाया और ड्राइव के साथ अपनी बाहों को पूरी तरह फैलाया। गेंद लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से उड़ती हुई 6 रन के लिए चली गई।