मुस्तफिजुर रहमान के IPL खेलने का रास्ता साफ

Date:

नई दिल्ली , बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के IPL खेलने का रास्ता साफ हो गया है। 29 साल के तेज गेंदबाज को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल गया है। BCB ने शुक्रवार को एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि रहमान 18 से 24 मई के बीच IPL खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इसके अनुसार, रहमान 17 मई को UAE के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलेंगे। उसके बाद इंडिया के लिए रवाना होंगे। जहां 18 से 24 मई तक दिल्ली के बचे लीग मैचों में हिस्सा लेंगे, हालांकि वे प्लेऑफ शुरू होने से पहले लौट जाएंगे।

रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था। वे ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क की जगह लेंगे। स्टार्क ने दिल्ली की ओर से IPL के बचे मैच नहीं खेलने का फैसला लिया है। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी कर रहे हैं। IPL 2025 के बचे मुकाबले 17 मई से शुरू हो रहे हैं। इन्हें भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोक दिया गया था।

BCB के CEO ने कहा था- हमने NOC नहीं मांगा दिल्ली ने रहमान को 6 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के CEO निजामुद्दीन चौधरी ने कहा था- ‘अभी तक BCB से प्लेयर और BCCI ने इस एग्रीमेंट के लिए NOC नहीं मांगा गया है।’

उन्होंने कहा था- ‘मुस्तफिजुर को टीम के साथ UAE जाना है। हमें IPL अधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है। मुझे मुस्तफिजुर से भी ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है।’ ऐसे में रहमान के IPL में खेलने पर संदेह था।

IPL का शेड्यूल बांग्लादेश के UAE दौरे से क्लैश हुआ IPL के बचे मैच का शेड्यूल और बांग्लादेश के UAE दौरे का शेड्यूल क्लैश हो रहा है। IPL के बचे मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं, जबकि बांग्लादेश को UAE में 17 और 19 मई को दो टी-20 मैच खेलने हैं। फिर टीम को 25, 27 और 30 मई, 1 और 3 जून को पाकिस्तान से 5 मैच खेलने हैं। मुस्तफिजुर टीम के साथ UAE के लिए रवाना भी हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related