नई दिल्ली 15 मई 25 । दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की जनता द्वारा पूरी तरह नाकारे जाने के बाद भी आम आदमी पार्टी के राजनीतिक चाल चरित्र और चेहरे में कोई परिवर्तन नही आ रहा और पार्टी के नेता झूठ एवं मक्कारी भरे ब्यान दे कर समझ रहे है की वह जनता को गुमराह कर सकते हैं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली में कल देर रात से आज सुबह तक अभूतपूर्व तेज़ आंधी अंधेड़ चला जिसके चलते कुछ घंटों के लिए दिल्ली का ए.क्यू.आई. अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया और इससे राजनीतिक रूप से बेरोज़गार आम आदमी पार्टी नेताओं को झूठी पत्र लेखन एवं ब्यानबाज़ी का मौका मिल गया।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की “आप” नेताओं ने ए.क्यू.आई. में अभूतपूर्व वृद्धि होकर 500 तक जाने का दावा तो किया पर जनता को गुमराह करने की चेष्टा में यह भूल गये की दोपहर होते होते ए.क्यू.आई. अधिकांश क्षेत्रों में घटकर 250 से 300 रह गया और सम्भवतः आज रात भर में और नीचे आ जायेगा।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि “आप” नेताओं की मक्कारी एवं झूठ की राजनीति का प्रमाण है डस्ट स्ट्रोम के बाद के हालात को मई में बिगड़े प्रदूषण का प्रमाण बताता आतिशी मार्लेना द्वारा मुख्य मंत्री को लिखा पत्र।
दिल्ली की जनता को खेद है की “आपदा” के नाम से प्रसिद्ध केजरीवाल की पार्टी एक प्रकृतिक आपदा पर राजनीति करने से भी बाज़ नही आई।