- दिल्ली सचिवालय में आधुनिक अग्निशमन वाहन और फायर फाइटिंग रोबोट का निरीक्षण किया*
नई दिल्ली। 16 मई 25। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वदेशी तकनीक से तैयार फायर फाइटिंग वाहन, फायर फाइटिंग रोबोट के साथ कई अत्याधुनिक उपकरणों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के समक्ष दिल्ली फायर सर्विस के कर्मचारियों ने दिल्ली सचिवालय में ARMOUR (Automated Robotic Mist Omni Utility Rakshak) , फायर फाइटिंग रोबोट और पोर्टेबल हाई प्रेशर वाटर मिस्ट सिस्टम का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे।
दमकल विभाग की गाड़ियों के निरीक्षण के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को देश ही नहीं पूरी दुनिया की सबसे बेहतर तकनीकी सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। राजधानी दिल्ली में आग लगने पर किसी भी गंभीर हालात से निपटने के लिए फायर सर्विस के पास आग पर तुरंत काबू पाने की सबसे आधुनिक तकनीक हमारे पास मौजूद होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जो फायर फाइटिंग सिस्टम पिछली सरकारों के समय में था, वह काफी जर्जर हालत में थे, जिसकी वजह से दिल्ली में सैकड़ों हादसे होते रहते थे और दमकलकर्मी चाहकर भी मनचाहे तरीके से कार्रवाई नहीं कर पाते थे। पिछली सरकार की नाकामियों के चलते हम जनता को आग लगने पर उचित सुरक्षा नहीं दे पा रहे थे जिसकी दिल्ली के लोगों को बेहद ज़रूरत थी। दिल्ली फायर सर्विस की दशा और दिशा सुधारने के लिए हमारी सरकार कई तरह की आधुनिक मशीनों, रोबोटिक फायर फाइटिंग सिस्टम, उपकरणों से लेकर कई नई तकनीक से लैस करने में जुटी है। जिसके लिए इस वर्ष के बजट में फायर सर्विस विभाग के लिए आधुनिक वाहन और उपकरण खरीदने के लिए सरकार ने 110 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि दिल्ली को सबसे अत्याधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम जल्द से जल्द मुहैया करवाया जा सके। अत्याधुनिक, एफिशिएंट और तकनीकी रूप से सक्षम फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाते वक्त दमकल विभाग के कर्मचारियों की जान की रक्षा हो पाएगी और जहां पर आग लगी होगी वहां पर त्वरित कार्रवाई भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक मशीने दिल्ली फ़ायर सर्विस को और अधिक सक्षम एवं सुरक्षित बनाएंगी। दिल्ली की संकरी गलियों में जहां आग लगने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं। उन संकरी गलियों में भी आग बुझाने के लिए रोबोटिक फायर फाइटिंग सिस्टम बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। कई बार दमकलकर्मी भीड़भाड़ वाले इलाकों में आग बुझाने के लिए कोई त्वरित कार्रवाई नहीं कर पाते हैं। अग्निकांड में फंसे लोगों तक पहुंचने में कई बार कठिनाईय़ों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में ऐसे रोबोटिक छोटे वाहन आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अत्याधुनिक वाहनों और रोबोटिक फायर फाइटिंग सिस्टम से फायर ब्रिगेड के जवानों की आग बुझाते समय जान जाने का खतरा बेहद कम हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार नवीनतम तकनीक का उपयोग करके दिल्ली की जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने भरोसा दिया कि बहुत जल्द दिल्ली फायर सर्विस के पास वॉटर बोसर, हाई-टेक फायर टावर, हज़मत वैन, रोबोटिक फायर फाइटर, ड्रोन के साथ ही नए एयरियल लैडर प्लेटफॉर्म समेत पूरी दुनिया में आग बुझाने वाले सबसे आधुनिक उपकरण और तकनीक मौजूद होगी।
इस अवसर पर दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद ने कहा कि देश का सबसे उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए हमारा निरंतर प्रयास रहता है। हम राजधानी दिल्ली में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में लगे हैं ताकि जनता को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिले और फायर कर्मियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो। मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेष रूप से फायर सर्विसेज के मॉडर्नाइजेशन को लेकर पिछली सरकार के कार्यकाल में अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हमारी सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। दिल्ली फायर सर्विस में नए-नए गैजेट्स, आधुनिक उपकरण, के साथ ही कई नई टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा रहा है।
आशीष सूद ने कहा कि राजधानी दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में जिस प्रकार से आबादी की बसावट बढ़ रही है। कई इलाकों में गलियां बेहद संकरी हैं और घनी आबादी भी बसी है। ऐसे में आग लगने का खतरा बना रहता है। इसलिए हमारा प्रयास है कि दिल्ली की जनता को एक बेहतर, आधुनिक और सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाए, जिससे न केवल लोगों की जान बचे, बल्कि हमारे फायर फाइटर्स की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। हमारी सरकार फायर सर्विस को वह सभी सुविधाएं, संसाधन और आधुनिक तकनीकी सहायता देना चाहती हैं, जो उनके जिंदगी के लिए बेहद जरूरी हैं। हमारी सरकार सतत प्रयास कर रही है कि आने वाले समय में दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे देश में नंबर वन के तौर पर देखा जाए।