यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट की हिन्दू सुरक्षा एवं समाधान बैठक का आयोजन

Date:

  • हिन्दुओं के पलायन रोकने की योजना बनाई गई ,

नई दिल्ली। 11 मई 25 । यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा 11 मई 2025 को यमुनापार, विशेष रूप से शाहदरा एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में हिन्दुओं की हो रही लक्षित हत्याओं, पलायन के षड्यंत्र, अवैध मस्जिदों के निर्माण और बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों व जिहादी तत्वों की बढ़ती सक्रियता को लेकर एक हिन्दू सुरक्षा एवं समाधान बैठक का आयोजन किया गया। बैठक संतां के सानिध्य में की गई जिसमें सर्वश्री महामंडलेश्वर डॉ. रामेश्वर दास जी महाराज, महंत नवल किशोर दास, महंत श्याम गिरी जी महाराज ‘तलवार वाले बाबा, राजेश्वरा नंद जी महाराज ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया और सभी संतां ने एक सुर में कहा कि जिला उत्तरी-पूर्वी की सनातनियों की रक्षा और पलायन को रोकने के लिए जो भी योजनाएं यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा बनाई जाएंगी हम सभी संत तन-मन-धन से उन योजनाओं को पूरा करने के लिए हर वक्त साथ हैं।

यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी शिवसेना जय भगवान गोयल ने कहा कि प्रशासनिक निष्क्रियता और राजनीतिक तुष्टीकरण के चलते हिन्दू समाज अपने ही देश की राजधानी में असुरक्षित महसूस कर रहा है। विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिस प्रकार से कट्टरपंथी तत्वों का प्रभाव बढ़ा है, वह चिंता का विषय है। गोयल ने कहा कि हमारा श्रेष्ठ एजेंड है जिला उत्तरी-पूर्वी को हम गजवा-ए-हिंद मिनी पाकिस्तान किसी भी सूरत में नहीं बनने देंगे बल्कि क्षेत्र के सभी सनातनी हिन्दुओं को जात-पात, क्षेत्रवाद से ऊपर उठाकर इस सशक्त हिन्दू शक्ति के रूप में स्थापित कर जिला उत्तरी-पूर्वी को भारत का सबसे पहला हिन्दू राष्ट्र जिला बनाएंगे, जो जिहादी शक्तियां आए दिन हमारे हिन्दुओं की हत्याएं करके भय और डर का वातावरण पैदा करके पलायन करवा रही हैं अब हम उन्हें ही पलायन करने को मजबूर कर देंगे। गोयल ने कहा कि जैसे हर शुक्रवार को मुसलमान इक्कट्ठा होकर नमाज पढ़ता है और जैसे हर रविवार को इसाई इक्कट्ठे होते है वैसे ही प्रत्येक रविवार को हर सनातनी अपने आस-पास के मंदिर में इक्कट्ठा होकर परिवार मंगल मिलन मिलाप का कार्यक्रम करे।

प्रत्येक मोहल्ला स्तर पर अमरजेंसी रिलीफ कमेटी और इसी तरह पूरे वार्ड स्तर पर अमरजेंसी रिलीफ कमेटियों को गठन किया जायेगा। जिनके माध्यम से हर क्षेत्र की असमाजिक तत्वों की गतिविधियां अवैध शराब, स्मैक जैसे जितने भी अवैध कार्य हो रहे हैं उनकी सूचना जूटाकर पुलिस प्रशासन के सहयोग से समाधान करवाया जायेगा। किसी भी सनातनी के साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना या दुर्घटना घटती है तो यह कमेटियां आधे के समय के अंतराल ही पीड़ित सनातनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो जाएंगी। ऐसी ही अमरजेंसी रिलीफ कमेटियां आने वाले समय में विधानसभा और जिला स्तर पर पूरी दिल्ली में बनाई जाएंगी। श्री गोयल ने कहा कि आज का सनातनी अपने देवी-देवताओं के अस्त्र और शस्त्रों को भूल रहा है तभी तो हिन्दू कट रहा है बंट रहा है इसीलिए तो हिन्दू पलायन कर रहा है यही तो हमारा लक्ष्य है कि मेरा हिन्दू समाज अपने देवी-देवताओं का स्मरण करेगा तभी तो वह शस्त्र उठा सकेगा।
यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनदीप गोयल ने कहा कि ऐसे भी कुछ हिन्दू यौद्धा तैयार किए जाएंगे जो 24 घंटे सनातन की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे और ऐसे सनातनी यौद्धाओं के परिवारों की चिंता यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट करेगा, बहुत जल्द ही समाज के भिन्न-भिन्न जातियों, आरडब्ल्यूए, धार्मिक संगठनों की 101 मेंंबर की कमेटी का गठन किया जायेगा जो इन सभी विषयों पर समय-समय पर बैठक करके अपना सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
इस अवसर पर सर्वश्री रतन लाल गर्ग, सरदार सतनाम सिंह (अध्यक्ष, गुरूद्वारा सुभाष पार्क), राम कुमार आर्य (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष केन्द्रीय आर्य युवक परिषद), धर्मेन्द्र बेदी, ईश्वर चौधरी, महेन्द्र मनचंदा, अवध कुमार, योगेन्द्र अग्रवाल, रविन्द्र गर्ग, विष्णु गर्ग, शरवण बंसल, शेरू सिंधू (आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सीलमपुर), अमित सैनी (सैनी समाज), दीपक गिहारा, दीपक शर्मा (प्रधान आरडब्ल्यूए राम नगर), एड्वोकेट सुधांशू झा, डॉ. कमल गुरनानी, ओमवती, मालती, शकुंतला, रंजीता, विनीता, लक्ष्मी, कमलेश, शंकर लाल अग्रवाल, प्रेमचंद गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत-पाक सीजफायर के बाद गुजरात टाइटंस ने प्रैक्टिस शुरू की

नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के...

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास: एक युग का समापन

नई दिल्ली । विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से...

दिल्ली विधानसभा बनेगी देश की पहली सौर ऊर्जा संचालित विधानसभा

विनय कुमार सक्सेना रखेंगे 12 मई को 500 किलोवाट...