नर्सिंग स्टाफ से त्याग, करुणा और समर्पण जैसे गुणों को सीखना चाहिए, – विजेंद्र गुप्ता

Date:

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर विजेंद्र गुप्ता ने कोविड से लड़ने में नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर्स के योगदान को किया याद

नई दिल्ली 9 मई 25 I

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा “हॉस्पिटल में जब किसी को तकलीफ होती है तो वे नर्स को सिस्टर कहकर बुलाते हैं मतलब नर्स हॉस्पिटल में बहनों की तरह मरीजों की देखभाल करतीं हैं। जब हम किसी दिन को मनाते हैं तो उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। नर्स के रूप में काम करने वाली बहनें हमें त्याग, तपस्या, करुणा की प्रेरणा देतीं हैं। हमें उनके गुणों से सीखना चाहिए और अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।”

गुप्ता गुरु तेग बहादुर अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग स्टाफ को संबोधित कर रहे थे। गुरु तेग बहादुर अस्पताल की नर्सेज एसोसिएशन द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस समारोह-2025 का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जितेंद्र महाजन (माननीय विधायक, रोहताश नगर) तथा गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार (मेडिकल डायरेक्टर, GTB Hospital) उपस्थित थे।

विजेन्द्र गुप्ता ने कहा “हम कोविड के दिनों को भूले नहीं हैं। उस आपदा के समय में नर्सिंग स्टाफ पूरी लगन से कोविड की विभीषिका से लड़ रहा था। आपकी लगन और करुणा से कई लोगों की जान बची। कई नर्सिंग स्टाफ में काम करने वाली महिलाओं ने स्वयं की जिंदगी की आहुति देकर सेवाभाव से काम किया। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आपके कार्यों की प्रशंसा की।”

विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा “आजकल घरों में जो अभिभावक अपने बच्चों का ख्याल रखने में असमर्थ हैं, वहां नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहता है। परिवार से किसी प्रकार का व्यक्तिगत रिश्ता न होने के बावजूद पूरे त्याग और करुणा से नर्सिंग स्टाफ बच्चों का ख्याल रखता है। इसका पूरा श्रेय आपके प्रशिक्षण और शिक्षा को जाता है।”

 

 

गुप्ता ने बताया “गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली के सबसे बड़े अस्पतालों में एक है जोकि दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के दूर दराज के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। आपने लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में विकास किया है। यदि किसी प्रकार की कोई कमी रह रही हो तो मैं आपको आमंत्रित करता हूँ कि हम जनसेवक के नाते आपकी पूरी सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

 

 

 

गुप्ता ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की सराहना की और उन्हें उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related