एससी/एसटी वर्ग के अधिकारों के संरक्षण के लिए सामाजिक जागरूकता हो : रविन्द्र इन्द्राज सिंह

Date:

आर्थिक सुरक्षा देने और जागरूकता बढ़ाने के लिए करें गंभीर प्रयास
नई दिल्ली। 7 मई 2025 I
समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने मंगलवार को एससी/एसटी कल्याण विभाग के साथ समीक्षा बैठक में नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 और अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की प्रगति जानी और इसे लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
श्री रविन्द्र इन्द्राज ने कहा की एससी/एसटी समुदायों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए व्यापक जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि जनजागरण के लिए ऑडियो-वीडियो माध्यमों का प्रभावी उपयोग किया जाए, ताकि कानूनी प्रावधानों की जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।
एससी/एसटी कल्याण मंत्री ने कहा की अन्तर्जातीय विवाह के मामलों में भी पीड़ितों को तय मानकों के आधार पर आवश्यक सुविधाएँ और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में विभाग की ओर से लापरवाही न हो और पुलिस-प्रशासन के साथ विभागीय समन्वय बनाकर पीड़ितों को न्याय और राहत के लगातार प्रयास हों।
श्री रविन्द्र इन्द्राज ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्टेट लेवल विजिलेंस एण्ड मॉनिटरिंग कमिटी की जुलाई में होने वाली प्रस्तावित बैठक को लेकर भी तैयारी के निर्देश दिए। साथ ही, जिला स्तर (डीएम) एवं उपखंड अधिकारी (एसडीएम) स्तर पर विजिलेंस एंड मॉनिटरिंग कमिटी की नियमित बैठक सुनिश्चित कराने हेतु विभागीय समन्वय मजबूत करने पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related