नई दिल्ली – 7 मई 2025 I
दिल्ली की बुनियादी संरचना को मानसून से पहले दुरुस्त और सड़कों व फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त करने के उद्देश्य से, लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने राजधानी के सभी जिलाधिकारियों (DMs) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। यह बैठक दिल्ली सचिवालय से की गई, जिसमें PWD के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में एक समन्वित और समयबद्ध कार्य योजना पर चर्चा की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य PWD के अंतर्गत आने वाली सड़कों और फुटपाथों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराना और विशेष मानसून तैयारी अभियान के अंतर्गत चल रहे सफाई कार्य को और मजबूती देना था। मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने स्पष्ट किया कि भले ही ये सड़कें PWD के अंतर्गत आती हों, लेकिन यह अभियान तभी सफल होगा जब सभी संबंधित एजेंसियाँ—जिला प्रशासन, दिल्ली पुलिस, MCD और अन्य निकाय—एकजुट होकर समन्वय के साथ काम करें।
मंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को STF (स्पेशल टास्क फोर्स), DTF (डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स) और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज़ी से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “PWD की सड़कों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन असली सफलता तभी मिलेगी जब सभी विभाग मिलकर एक मिशन भावना से काम करें।”
अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
मंत्री ने नागरिकों से मिल रही लगातार शिकायतों पर गंभीर चिंता जताई, जिनमें अवैध पार्किंग, फुटपाथों पर ठेलों और अवैध निर्माणों की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि ऐसे अतिक्रमण न केवल आमजन के चलने-फिरने में बाधा बनते हैं, बल्कि बारिश के दौरान सफाई, जल निकासी और आपात सेवाओं में भी बाधा डालते हैं।
“जनस्थलों पर अतिक्रमण सिर्फ गैरकानूनी नहीं, अमानवीय भी है—विशेषकर मानसून में, जब हर बंद नाला और संकुचित सड़क एक आपदा का कारण बन सकता है,” प्रवेश साहिब सिंह ने चेताया कि मानसून नजदीक है और अब किसी भी प्रकार की ढिलाई से राजधानी में जलभराव, ट्रैफिक जाम और स्वास्थ्य संकट जैसी समस्याएँ खड़ी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह सचिवालय स्तर पर समन्वय बैठकें होंगी, ताकि प्रगति की निगरानी की जा सके।
“PWD, MCD, पुलिस और जिला टीमें—सभी को एक विभाग की तरह नहीं बल्कि एक मिशन के रूप में काम करना होगा। दिल्ली की सड़कें और फुटपाथ आमजन की हैं। हमें इन्हें फिर से व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है,” मंत्री ने स्पष्ट किया।
बैठक का समापन नागरिकों से सहयोग की अपील के साथ हुआ। मंत्री ने कहा कि दिल्ली को अतिक्रमण और अव्यवस्था से मुक्त कराने के लिए यह अभियान जन भागीदारी से ही सफल होगा। अगले सप्ताह फिर से समीक्षा बैठक होगी, जिसमें आज दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा।