कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक समझकर उन्हें अंधकार में धकेल दिया – भूपेंद्र यादव*

Date:

* मोदी आज के युग पुरूष हैं उन्होंने बुराइयों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है – वीरेंद्र सचदेवा

* वक्फ बोर्ड कानून से कोई भी दरगाह, मस्जिद, चर्च, ईदगाह आदि की जमीन नहीं छीनी जाएगी : अनीश अब्बासी

नई दिल्ली 6 मई 25 I अल्पसंख्यक प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम व अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे और वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन  कानून से होने वाले लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, महामंत्री विष्णु मित्तल, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद, दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी कारी मोहम्मद हारुन, अल्पसंख्यक मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनीश अब्बासी, स्वर्गीय मौलाना आजाद की पोती हुस्न आरा सलीम, पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम के भांजे शेख सलीम, पूर्व कुलपति वा लेखक फिरोज बख्त अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहे और संयुक्त रूप से वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन बिल का समर्थन किया।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा के वक्फ बोर्ड इस्लाम में पवित्र संकल्प है जो चैरिटी के लिए बनाया गया है लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस पर सिर्फ भ्रम फैला कर मुस्लिम समाज को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक समझकर उन्हें अंधकार में धकेल दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी जी लगातार देश को एकजुटता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रगतिशील कानून बनाते रहे हैं जिसमें सामाजिक वा राजनीतिक सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से तीन तलाक, जीएसटी, धारा 370 और महिलाओं के 33% आरक्षण जैसे ऐतिहासिक कानून बना कर सबका साथ सबका विकास को साबित किया है।

उन्होंने कहा कि जहां दुनिया एक तरफ कंप्यूटर पर आ गई है तो वही वक्फ बोर्ड की भी कंप्यूटरीकृत होने की आवश्यकता है, सरकार का उद्देश्य इस एक्ट के माध्यम से मुस्लिम समाज को विशेष रूप से जो पिछड़े वर्ग का मुस्लिम समाज हैं उन्हें उनका हक दिलाना है जो मोदी सरकार इस कानून को लाकर उन्हें उनका हक दिलाने का काम कर रही है।
कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा की जो कांग्रेस इस वक्त सबसे ज्यादा इस बिल का विरोध कर रही है उसी कांग्रेस ने अपने शासनकाल में आठ बार इस कानून में संशोधन कर चुकी है।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मोदी जी आज के युग के युगांतर हैं उन्होंने बुराइयों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है और वह लगातार इन बुराइयों से लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा की कुछ मुट्ठी भर लोग वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा जमा कर बैठे हैं और जो गरीब, विधवा महिलाओं का हक है और इस बिल के आने से उन सभी लोगों को उनका हक वापस मिलेगा इसीलिए इस बिल का विरोध इस प्रकार के लोगों द्वारा किया जा रहा हैं क्योंकि वो लोग नहीं चाहते की गरीब और पिछड़े मुस्लिम देश की मुख्य धारा में आए परन्तु दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि देश का हर मुस्लिम मुख्यधारा में सम्मिलित होकर गर्व से समाज में जी सके, कोई भी व्यक्ति देश में भूख ना सोए, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब एक साथ चले।

मंच का संचालन कर रहे मुस्लिम नेता आतिफ रशीद ने कहा कि पिछली सरकारों ने अल्पसंख्यक समाज को सिर्फ लटकाने और भटकाने और झूठे वादों का काम किया है लेकिन आज वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन बिल को पास करके नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के गरीब पिछड़े मुस्लिमों को उनका हक दिलाने का प्रयास किया है हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं।

वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीश अब्बासी ने कहा की दिल्ली के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी के नेतृत्व में हम लगातार मुस्लिम क्षेत्रों में जाकर लोगों को वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन कानून के बारे में जानकारी दे रहे है ताकि मुस्लिम समाज जिन्हें लोग भ्रमित कर रहे हैं झूठी जानकारी देकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं उसे दूर किया जा सके उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून से अल्पसंख्यक वा मुस्लिम समाज की कोई भी दरगाह, मस्जिद, चर्च, ईदगाह आदि की जमीन नहीं छीनी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related