दिल्ली सरकार झुग्गी एवं निम्न आयवर्ग क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता – रविन्द्र इन्द्राज सिंह

Date:

समाज कल्याण मंत्री ने बवाना स्थित शाहबाद डेयरी में नाले के नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ किया

नई दिल्ली । 3 मई 2025 । समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने शनिवार को बवाना स्थित शाहबाद डेयरी क्षेत्र में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा किये जा रहे नाले के नवनिर्माण कार्य का स्थानीय निवासियों के साथ शुभारंभ किया। समाज कल्याण मंत्री ने नये नाले के निर्माण, पुराने नाले की सफाई और झुग्गी क्षेत्र के लिए समन्वय बनाकर एक पार्क के निर्माण के निर्देश दिए।
रविन्द्र इन्द्राज ने कहा कि शाहबाद डेयरी क्षेत्र के ब्लॉक ई में नाले के निर्माण से जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और स्वच्छता की स्थिति में भी व्यापक सुधार होगा। अधिकारियों ने कहा की करीब 350 मीटर लंबी ड्रेन की इस परियोजना को छह माह की तय अवधि में पूरा किया जाना है।
रविन्द्र इन्द्राज ने डीयूएसआइबी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करें, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिले। उन्होंने कहा की यह विकास कार्य क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान लेकर आएगा और लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा की, दिल्ली के झुग्गी एवं निम्न आयवर्ग क्षेत्रों में मूलभूत ढांचागत सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है, इस हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर लगाम लगाएगा नया कानून- रेखा गुप्ता

• 'सीएमश्री' और सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से...

विजेंद्र गुप्ता ने प्रमुख पार्कों में आधुनिक आउटडोर जिम का किया लोकार्पण

रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में तीन नए ओपन मल्टी-जिम...