सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 पर बंद

Date:

नई दिल्ली । 2 मई 25 । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 12 अंक की तेजी रही, ये 24,347 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 चढ़कर बंद हुए। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 4.11%, बजाज फाइनेंस का 2.70%, SBI का 1.51% ऊपर रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, ITC, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी 1% ऊपर बंद हुए। नेस्ले इंडिया, NTPC और कोटक बैंक के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। जबकि, IT, मीडिया और बैंकिंग शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली।

बाजार में तेजी के कारण

  • पहलगाम हमले पर अमेरिका का बयान: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा ‘हमारी उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का ऐसा जवाब दे जो किसी बड़े क्षेत्रीय टकराव की वजह न बने। उम्मीद है कि अगर पाकिस्तान किसी भी तरह से जिम्मेदार है, तो वह भारत के साथ मिलकर उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जो कभी-कभी उनकी जमीन से ऑपरेट करते हैं।’
  • ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट: वैश्विक स्तर पर बाजारों में सुधार, खासकर अमेरिकी बाजारों में स्थिरता, ने भारतीय शेयर बाजार को समर्थन दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित रीसिप्रोकल टैरिफ के दायरे को सीमित करने और कई सेक्टरों/देशों को छूट देने की खबर ने वैश्विक बाजारों में राहत दी, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
  • FPI की शॉर्ट कवरिंग और खरीदारी: विदेशी निवेशकों ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में शॉर्ट कवरिंग की है, जिसके कारण बाजार में तेजी देखी गई। दिसंबर और सितंबर 2024 के बाद पहली बार FPI का नेट कैश फ्लो पॉजिटिव हुआ, इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
  • घरेलू निवेशकों की सक्रियता: डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) और इंडिविजुअल निवेशकों ने बाजार में खरीदारी बढ़ाई। अप्रैल 2025 में विदेशी निवेशकों ने 2,735.02 करोड़ रुपए के नेट शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 28,228.45 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। इससे बाजार को लगातार सपोर्ट मिलता रहा है।
  • सेक्टोरल प्रदर्शन: कुछ प्रमुख सेक्टर्स जैसे आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, FMCG, और प्राइवेट बैंकिंग में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला है। उदाहरण के लिए, सन फार्मा, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में उछाल देखा गया, जिसने सेंसेक्स और निफ्टी को बढ़ाने में मदद की।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 379 अंक (1.04%) चढ़कर 36,830 पर बंद हुआ। कोरिया के कोस्पी में भी 3 अंक (0.12%) की तेजी रही, ये 2,560 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 385 अंक (1.74%) चढ़कर 22,505 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 1 से 5 मई तक लेबर-डे के चलते बंद है।
  • 1 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 84 अंक (0.21%) चढ़कर 40,753 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 264 अंक (1.52%) की तेजी रही जबकि, S&P 500 इंडेक्स 35 अंक (0.63%) चढ़कर बंद हुआ।
  • भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी जारी है। इन्होंने 30 अप्रैल (आज से पहले वाले कारोबारी दिन) को 50.57 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू निवेशकों ने भी 1,792.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related