मुंबई पहुंची टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

Date:

नई दिल्ली । 2 मई 25 । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 50 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज की। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया। इसी के साथ RR प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरी ओर मुंबई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीजन का 11वां मैच खेल रही मुंबई ने 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स 16.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई।

  • राजस्थान को 11मैचों में 8वीं हार मिली। टीम महज 3 जीत से 6 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर है और प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। राजस्थान अब बचे हुए तीनों मैच जीतकर भी 12 पॉइंट्स तक ही पहुंचेगी, जो क्वालिफाई करने के लिए काफी नहीं है।
  • इस जीत के साथ मुंबई ने अपने प्लेऑफ की राह और मजबूत कर ली है। टीम को 11 मैचों में सातवीं जीत मिली। टीम 4 हार के साथ 14 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। अब टीम को अपने दम पर क्वालिफाई करने के लिए बचे हुए 3 में से 2 ही मैच जीतने हैं।

हैदराबाद को सभी मैच जीतने होंगे IPL में आज GT का मैच SRH से होगा। हैदराबाद 9 मैच में 3 जीत और 6 हार के साथ 6 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखेगी। SRH को फिर बचे हुए 4 मैच भी जीतने ही होंगे और अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर भी रखना होगा। हालांकि, हैदराबाद अगर आज हार गई तो प्लेऑफ की रेस से मुश्किल हो जाएगी। फिर टीम को बाकी मैच जीतने के साथ दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

टॉप पर पहुंच सकती है गुजरात गुजरात टाइटंस के 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार से 12 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम 14 पॉइंट्स लेकर नंबर-1 पर पहुंच सकती है। इसके लिए टीम को अपना रनरेट मुंबई से ऊपर रखना होगा। GT अगर आज हारी तो टीम को अपने दम पर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए 4 मैच में से 3 जीतने ही होंगे।

सूर्या ऑरेंज कैप होल्डर बने

मुंबई के सूर्यकुमार यादव सीजन के टॉप स्कोरर बने। उनके 11 मैच में अब 475 रन हो गए हैं। गुजरात के साई सुदर्शन सेकेंड पोजिशन पर है, उनके नाम 9 मैचों में 456 रन हैं। उनके बाद RCB के विराट कोहली ने 10 मैच 443 रन बनाए हैं। GT के साई सुदर्शन आज 19 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं।

प्रसिद्ध पर्पल कैप से मात्र एक विकेट दूर RCB के जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। आज एक विकेट लेते ही वे पहले नंबर पर आ जाएंगे। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने कल राजस्थान के 3 बैटर्स को आउट किया। वे अब 16 विकेट के साथ इस लीडर बोर्ड पर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related