WAVES 2025: पीएम मोदी ने मुंबई में किया उद्घाटन, भारत को बताया वैश्विक क्रिएटिव हब

Date:

नई दिल्ली, 1 मई: भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ग्लोबल स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘वेव्स 2025’ सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह चार दिवसीय आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस शिखर सम्मेलन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें शाहरुख खान, अनुपम खेर, आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे नाम शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने इसे भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया है।

मुंबई में आयोजित ‘WAVES 2025 -विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई 1913, भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी। इसके निर्माता दादासाहब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्म जयंती थी। बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है। हर कहानी भारतीय संस्कृति की आवाज बनकर दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में उतरी है।’

मनीषा कोइराला ने वेव्स समिट 2025 की तारीफ

मनीषा कोइराला ने वेव्स समिट 2025 की तारीफ करते हुए कहा कि यह आयोजन मनोरंजन जगत के लिए एक शानदार पहल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की भी तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को नई ऊर्जा और प्रोत्साहन मिला है।

रूपाली गांगुली भी सम्मेलन में पहुंचीं

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में शामिल होना उनके लिए एक गर्व और खास अनुभव रहा।

साउथ डायरेक्टर एटली भी वेव्स में पहुंचे

फिल्ममेकर एटली ने वेव्स समिट की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे मंच न सिर्फ प्रेरणा देने वाले होते हैं, बल्कि वे नई पीढ़ी के मीडिया स्टूडेंट्स, फिल्म निर्देशकों और राइटर्स को दिशा भी देते हैं। उन्होंने इसे इंडस्ट्री के भविष्य के लिए एक मजबूत और सराहनीय पहल बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related