नई दिल्ली, 1 मई 25 । आईपी यूनिवर्सिटी ने अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिजपोर्ट के साथ एक
एमओयू किया है। इस एमओयू पर आईपी यूनिवर्सिटी की ओर से इसके कुलपति पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा और उस अमेरिकन यूनिवर्सिटी की ओर से प्रो. नवरून गुप्ता ने हस्ताक्षर किएँ।
इस एमओयू का मकसद इंजीनियरिंग में यूजी एवं पीजी स्तर पर ड्यूल डिग्री के कॉन्सेप्ट पर काम करना है। कॉन्सेप्ट यह है कि यूजी के दो साल आईपीयू में हो और दो साल उस अमेरिकन यूनिवर्सिटी में हो। उसी तरह पीजी का एक साल यहां हो और दूसरा साल वहां हो।या दो साल यहां हो और और तीन साल उस अमेरिकन यूनिवर्सिटी में करके बी. टेक- एम. टेक की ड्यूल डिग्री दी जाए।
इस अवसर पर बोलते हुए आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि हम अपना ग्लोबल फुटप्रिंट बढ़ा रहे हैं।यह एमओयू उस दिशा में उठाया गया एक और कदम है।
उन्होंने कहा कि हम इस तरह के संयुक्त ड्यूल डिग्री प्रोग्राम नर्सिंग में भी चलाने की सोच रहे हैं।
इस अवसर पर उस अमेरिकन यूनिवर्सिटी के प्रो. नवरून गुप्ता ने बताया कि इंजीनियरिंग की डिमांड हेल्थ केयर एवं मेडिसिन में बढ़ रही है।एआई का जबरदस्त प्रयोग इनमें हो रहा है। इसे देखते हुए हम इन दोनों एरिया में भी इस तरह का गठबंधन कर सकते हैं।
इसके अलावा दोनों यूनिवर्सिटी शोध, शिक्षण, प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, स्टूडेंट एवं फैकल्टी एक्सचेंज के एरिया में भी मिल कर काम करेंगे।
इस अवसर पर आईपी यूनिवर्सिटी के विदेशी मामलों की निदेशक प्रो. विजिता सिंह अग्रवाल के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी एवं संकाय सदस्य एवं उस अमेरिकन यूनिवर्सिटी का एक शिष्टमंडल उपस्थित था।