PM गायब’ पोस्टर विवाद- कांग्रेस ने नेताओं को गाइडलाइन दी

Date:

नई दिल्ली, 30 अप्रैल —पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।

मामले को बढ़ता देख कांग्रेस ने मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे पार्टी के नेताओं के लिए पहलगाम अटैक पर बयान देने को लेकर गाइडलाइन जारी की। कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने एक सर्कुलर जारी सभी पदाधिकारियों को सावधानी और अनुशासन बरतने को कहा है।

सर्कुलर में कहा- सिर्फ अधिकृत नेता ही पार्टी की ओर से बयान देंगे। अगर कोई नेता इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी नेता, प्रवक्ता, पैनलिस्ट और सोशल मीडिया हैंडल्स सिर्फ कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की ओर से 24 अप्रैल 2025 को पारित प्रस्ताव के अनुसार ही बयान देंगे।

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस सर्कुलर की 3 मुख्य बातें:

  1. पहलगाम हमले के बाद दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी को यूनिटी, रिस्पांसिबिलिटी और मैच्योरिटी दिखानी चाहिए।
  2. किसी भी प्रकार की गलती या आधिकारिक लाइन से हटकर की गई बयानबाजी को अनुशासनहीनता माना जाएगा।
  3. हर भारतीय पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों के परिवार के लिए न्याय और सरकार से जवाबदेही चाहता है।

    बीते दिन पहलगाम हमले पर BJP-कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर चला

    कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर 28 अप्रैल को एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कुर्ता-पायजामा पहने शख्स का सिर कटा हुआ और उसके हाथ-पैर गायब दिखाए थे। इसके कैप्शन में लिखा था- जिम्मेदारी के समय Gayab (गायब)।

    कांग्रेस की इस पोस्ट को पहलगाम हमले के बाद 24 अप्रैल को हुई सर्वदलीय बैठक से जोड़कर देखा जा रहा था। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नहीं आए थे। कांग्रेस ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल हों। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related