रेखा गुप्ता एवं वीरेन्द्र सचदेवा ने बवाना में सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

Date:

नई दिल्ली,। 27 अप्रैल 25 । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं दिल्ली सरकार में मंत्री रविन्द्र इंद्रराज ने बवाना में स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात सुना। इस मौके पर विधायक गजेन्द्र दराल, उप महापौर जयभगवान यादव, जोन चेयरमैन पवन सहरावत एवं किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम जन चेतना का एहसास कराता है और यही वजह है कि दिल्ली में विकास का एक नया इतिहास लिखने भाजपा सरकार जा रही है। दिल्ली देहात के लिए 1200 करोड़ रुपये विशेष रुप से दिया जा रहा है जिससे यहां की सड़कों से लेकर नाले ठीक कराए जा सके और साथ ही नरेला में हम एजुकेशन हब लेकर आ रहे हैं।

रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर घर तक पहुंचाने और दिल्ली देहता के 110 गांवों को आई.जी.एल. पाइपलाइन से जोड़ने का काम हमारी सरकार करने जा रही है। इतना ही नहीं 600 गांवों में बेसिक समस्या को भी समाधान करने का काम हम करने जा रहे हैं।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आज के मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से साफ कर दिया है कि कश्मीर में अशांति फैलाने वालों को कभी बख्शा नहीं जाएगा और जम्मू कश्मीर को तबाह करने वाले आतंकी इस बात को समझ लें कि इसे पूरे हमले का जवाब जरुर दिया जाएगा।

सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तक जो भी कहा है वह करके दिखाया है और अगर पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं को न्याय देने की बात उन्होंने अपने मन की बात कार्यक्रम में कही है तो वह करके दिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा संकल्पों को चुनौती के रुप में स्वीकार कर काम करने वाली सरकार है देश हो या दिल्ली, हर चुनौती को हम स्वीकार कर आगे बढने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related