विकसित भारत @2047 की दिशा में NDMC की प्रतिबद्धता: कुलजीत सिंह चहल

Date:

नई दिल्ली । 17 अप्रैल, 2025। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने आज काउंसिल रूम, पालिका केंद्र में परिषद के सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ‘विकसित भारत @2047’ विज़न के तहत चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

अपने संबोधन में चहल ने दोहराया कि ‘विकसित भारत @2047’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दूरदर्शी योजना है, जिसका उद्देश्य भारत को स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है। यह पहल समावेशी विकास, सतत प्रगति, प्रभावी शासन और सबसे महत्वपूर्ण रूप से युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर केंद्रित है।

बैठक में NDMC के प्रत्येक विभाग ने ‘विकसित भारत के विकसित NDMC’ विषय पर अपने-अपने विभागीय कार्यों की प्रगति, चुनौतियाँ और आगे की योजना को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया।

कुलजीत चहल द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश और सुझाव:

* विकास कार्यों में तेजी: जिन विभागों में देरी हो रही है, उन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि कार्य में तेजी लाएं और तय समय-सीमा का पालन करें।
* समयबद्ध कार्य योजना: सभी विभागों को समयबद्ध और योजनाबद्ध ढंग से काम करने व नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए।
* स्कूलों में कार्य के दौरान पढ़ाई बाधित न हो: NDMC के स्कूलों में मरम्मत या उन्नयन कार्य के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
* सौर ऊर्जा को बढ़ावा: NDMC क्षेत्र में सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग के लिए सर्वेक्षण करने को कहा गया।
* रात्रि सफाई का विस्तार: खान मार्केट में सफल रात्रि सफाई अभियान को अन्य बाजारों तक विस्तारित करने की योजना बनाई जाए।
* सार्वजनिक शौचालयों की देखरेख: सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव: अनुबंध के तहत संचालित सार्वजनिक शौचालय इकाइयों (PTUs) के समुचित रख-रखाव हेतु सख्त और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जानी चाहिए। चहल ने बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र में कुल 356 सार्वजनिक शौचालय सुविधाएं उपलब्ध हैं और सभी शौचालय सुविधाएं निशुल्क हैं ।

चहल ने शिक्षा विभाग को बधाई दी कि 98% बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पंजीकरण हो चुका है। यह योजना माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा और भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

उन्होंने यह भी बताया कि शेष 2% छात्राओं के दस्तावेजों की समस्याओं को सुलझाने के लिए जिलाधिकारी (नई दिल्ली) को पत्र लिखा गया है। श्री चहल ने जानकारी दी कि 100% लक्ष्य प्राप्त करने के लिए, NDMC ने स्कूलों में बैंकों और UIDAI के सहयोग से विशेष शिविर आयोजित किए और अभिभावकों के लिए जागरूकता अभियान चलाए।

चहल ने कहा कि NDMC का ‘विकसित भारत’ की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है। NDMC नागरिकों और आगंतुकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं, स्वच्छता, हरियाली और समावेशी शहरी वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

चहल ने कहा कि टीम एनडीएमसी राजधानी को और अधिक स्वच्छ, हरित और स्मार्ट बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। टीम एनडीएमसी का प्रत्येक सदस्य जन सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए समर्पित है, ताकि जनता की आवश्यकताओं की समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूर्ति हो सके और एक विश्वस्तरीय नई दिल्ली का सपना हर पहल में साकार किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related